आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग 
जैसलमेर, 19 जुलाई। 
स्वर्णनगरी विचार मंच ने जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर नगर में आवारा पशुओं के फैले आतंक को कम करने तथा नगर बने सुलभ शौचालकों की माली हालत को सुधारने की मांग की है। 
स्वर्णनगरी विचार मंच के महेश व्यास उर्फ गोगा महाराज ने बताया कि पर्यटन के मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान कायम करने वाले जैसलमेर शहर में चहं ओर आवारा पशुओं का आतंक व्याप्त है नगर के सभी पर्यटन स्थलों पर आवारा पशुओं का खुल्ले आम घूमने से पर्यटको के साथ आम शहरवासियों का जीन दुीार कर रखा है। 
वहीं नगर परिषद् द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर निर्मित सुलभ काॅम्पलेक्सों की स्थिति साफ-सफाई के अभाव में दयनीय बनी हुई है जिसका प्रतिकूल असर पर्यटन के क्षैत्र पर पड़ रहा है। उन्होने कहा कि इस सन्दर्भ मे विचारमंच ने गत 1 मई 2013 एवं 5 मई 2013 को ज्ञापन के माध्यम से नगरपरिषद् आयुक्त अवगत करा चुका है मगर नगर परिषद् ने इस ओर र्को ध्यान नहीं दियाजा रहा है। 
व्यास ने हाल में प्रारम्भ हो रही पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर से मांग की है कि वे जल्द से जल्द नगर में फैले आवारा पशुओ के आतंक पर काबू पाने के साथ-साथ सुलभ शौचालयो में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारा जाये ताकि जैसलमेर में पर्यटन को आने वाले सैलानियों को राहत मिल सकें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top