जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विस्तार से चर्चा
जैसलमेर , 19 जुलाई / जिला स्वास्थ्य समिति, जैसलमेर की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर एन.एल. मीना की अध्यक्षता में कलक्टर सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग व एनआरएचएम के माध्यम से वर्ष 2013-14 में माह जून 13 में संचालित की गई समस्त योजनाओं की ब्लाॅकवार समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को स्वास्थ्य सेवाओ से लाभान्वित करें ।
जिला कलक्टर मीना ने जिले में संस्थागत प्रसव को बढाने, टीकाकरण व परिवार कल्याण के निर्धारित लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए चिकित्सा अधिकारियो व जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे एएनएम , आषा सहयोगिनी आदि के द्वारा सक्रिय रूप से विषेष प्रयास करवाने के निर्देष दिये। जिले में होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए विशेष प्रयास करने एवं मातृ मृत्यु व षिषु मृत्यु की घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट व रिकार्ड संधारित करने के निर्देष दिये। जिला व ब्लाॅक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को अधिकाधिक फील्ड विजिट करने के निर्देष दिये तथा जिले में चयनित डिलेवरी प्वाइंट का कलर ब्रांडिग का कार्य शीध्र पूर्ण करवाये जाने के निर्देष दिये साथ ही जिले में संचालित जननी एक्सप्रेस 104 एम्बुलेन्स की प्रगति की समीक्षा की गई । जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियो को जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर आगामी 15 अगस्त से प्रारंभ की जाने वाली निशुल्क जांच योजना की आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में समयबद्व तरीके से लैब रिपेयर वर्क, मैनपावर आदि कार्य समय पर सम्पादित करने के निर्देष दिये तथा जिला मुख्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में 108 एम्बुलेन्स सेवा सुचारू रूप से प्रारम्भ करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आनन्द गोपाल पुरोहित ने जिले में माह जून 2013 तक संस्थागत प्रसव, टीकाकरण व परिवार कल्याण के क्षैत्र में अर्जित की गई उपलब्धिियो के बारे में जानकारी प्रदान की । जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनआरएचएम आशीष खंडेलवाल ने जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में लाभान्वित मरीजों की रिपोर्ट ,एफबीएनसी यूनिट एवं 108 योजना, एवं शुभलक्ष्मी योजना एवं मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना की प्रगति से अवगत करवाया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ,जिला प्रजनन एवं शिषु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.पी.गर्ग, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.डी.डी.खीची ,खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पोकरण डाॅ.अशोक शर्मा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
बैठक में यूएनएफपीए के सलाहकार डाॅ एस एम यादव व मोहम्मद हुसैन द्वारा आरएमएनसीएच कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यूएनएफपीए द्वारा जैसलमेर जिले में स्वास्थ्य सेवाओ के सुदृढीकरण हेतु प्रमुख 16 इन्डीकंटरो पर लक्ष्य हासिल करने हेतु विषेष प्रयास किये जायेगे। इस अवसर पर जिला औषधि भंडार प्रभारी डाॅ. बी.एल.बुनकर द्वारा जिले में संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान की ।
जैसलमेर में सेना भर्ती रैली 3 अगस्त से
सेना भर्ती रैली तैयारियों की समीक्षा
जिला कलक्टर ने सौंपे अधिकारियों को दायित्व ,जिम्मेदारी से करें निर्वहन
जैसलमेर , 19 जुलाई / जिला कलक्टर एन.एल.मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जैसलमेर में अगस्त माह में होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने सेना भर्ती रैली के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समय रहते सभी व्यवस्थाएँ संपादित कर दें।
जिला कलक्टर मीना ने बताया कि प्रादेषिक सेना भर्ती कार्यक्रम के अनुसार जैसलमेर में 3 अगस्त से 14 अगस्त तक सेना की भर्ती की जाएगी। उन्होंने सेना भर्ती स्थल पर पेयजल की व्यवस्था के लिए अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे टूंटियां लगे हुए दो टैकरों की व्यवस्था करें। इसके साथ ही आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे भर्ती स्थल डेडानसर मैदान में दौड़ के लिए ट्रेक , सफाई व्यवस्था , टैंट व्यवस्था , चल शौचालय , अस्थायी विद्युत कनेक्षन ,ध्वनि प्रसारण की व्यवस्था समय पर सुनिष्चित करें।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे भर्ती स्थल पर एम्बुलैंस मय चिकित्सा दल के साथ तैनात करें। इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी को भर्ती स्थल पर आने वाले युवकों के लिए उचित दर पर खाद्य सामग्री की व्यवस्था कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी एवं रोड़वेज के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे भर्ती के दौरान आवागमन की व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करें।
जिला कलक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कहा कि वे भर्ती के दौरान शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता लगाने की व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होंने पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारी को भर्ती स्थल पर बैरीकेटिंग की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने सेना भर्ती रैली अधिकारियों को कहा कि उन्हें जिला एवं पुलिस प्रषासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने सेना के अधिकारी को कहा कि वे भर्ती रैली के संबंध में जो व्यवस्थाएँ अधिकारियों को दी हैं उनके मोबाईल नम्बर ले लें एवं उनसे संपर्क बनाए रखे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने बताया कि भर्ती रैली के दौरान रोड़वेज व रेल्वे स्टेषन पर भर्ती रैली में आने वाले युवाओं को भर्ती स्थल तक लाने के लिए बसों की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगा दिए जाएगें।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह , उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ,तहसीलदार जयसिंह ,जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.जी.पुरोहित , आयुक्त नगरपरिषद आर.के.माहेष्वरी ,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर के साथ ही सेना भर्ती रैली के अधिकारी उपस्थित थे।
--000--
सोमवार को तीन गांवों में करेगी मुख्यमंत्री मोबाईल
पषु चिकित्सा टीम पषुओं का उपचार
जैसलमेर, 19 जुलाई/ जिला स्तरीय मुख्यमंत्री वेटेनरी मोबाईल युनिट द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार यह पशु चिकित्सा टीम सोमवार , 22 जुलाई को तीन गांवों में षिविरों का आयोजन कर पषुओं का उपचार करेगी।
संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. एस.पी.सिंह ने बताया कि यह जिला चल पषु चिकित्सा इकाई सोमवार को ग्राम बांधा ,आसूतार तथा मीरवाला में बीमार पषुओं का उपचार करेगी। उन्होंने इन गांवों के पषुपालकों से आग्रह किया हैं कि वे अपने बीमार पषुओं का उपचार कराएं।
लिंग परीक्षण की सूचना के लिए मुखबिर योजना में मिलेगे 1 लाख रूपये
जैसलमेर , 19 जुलाई /
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आनन्द गोपाल पुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई मुखबिर योजना के अन्तर्गत लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले व्यक्ति को षिकायत सही पाये जाने पर संबंधित षिकायत करने वाले व्यक्ति को 25 हजार रूपये की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जायेगी।डाॅ. पुरोहित ने बताया कि संबंधित मामले में अभियुक्त के विरूद्ध न्यायालय में आरोप विरचित होने के पष्चात् 25 हजार रूपये की अतिरिक्त राशि एवं अभियुक्त को न्यायालय द्वारा दोषी सिद्ध किये जाने पर 50 हजार रूपये की अतिरिक्त राषि पुरस्कार के रूप में शिकायतकर्ता को प्रदान की जायेगी। इस प्रकार मुखबिर योजना में कुल 1 लाख रूपये की राशि शिकायत कर्ता को प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत राज्य सरकार की वैबसाईट ूूूण्ींउंतपइमजपण्दपबण्पद पर भी दर्ज कराई जा सकती है।
नव जीवन योजना में पात्र परिवारों को स्वरोजगार से जोड़े - जिला कलक्टर मीना
जैसलमेर , 19 जुलाई/राजस्थान सरकार अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय में लिप्त व्यक्तियों/समुदायों के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से विकास तथा पुनर्वास के लिए संचालित नवजीवन योजना की समीक्षा बैठकएन.एल.मीणा जिला कलक्टर जैसलमेर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि इस योजना के पात्र परिवारों को स्वरोजगार से जोड़े ताकि वे अवैध शराब के व्यवसाय को त्याग दें।
बैठक में मुख्य कार्यकारी बलदेवसिंह, धन्नाराम मार्गदर्षी बैंक अधिकारी, देवकिषन अवर जिला षिक्षा अधिकारी, प्रेमचन्द राठौड़ जिला उद्योग अधिकारी, रामकिषोर माहेष्वरी आयुक्त नगरपरिषद एवं हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपस्थित थे।
जिला कलक्टर एन.एल. मीणा द्वारा इस योजना को असली अमलीजामा पहनाने के लिए सर्वे सुदा 493 व्यक्ति/परिवारों में वैकल्पिक रोजगार के लिए चयन के लिए कौषल प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाकर लाभान्वित किया जावे। कौषल प्रषिक्षण लिए व्यवसाय का चयन स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से करवाया जावें। कौषल प्रषिक्षण पश्चात् उन्हें स्वरोजगार लिए व्यवसायिक ऋण एवं अनुदान राषि इस योजना के तहत उपलब्ध कराने की कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किए।
उन्होनें मार्गदर्षी बैंक अधिकारी को सरकारी योजना में जीरो बैंलेस आधारित खाता खुलवाने एवं बैंको को प्रायोजित आवेदन - पत्रों की तुरन्त स्वीकृतियां जारी करने के निर्देष दिये। उन्होंने इस व्यवसाय में लिप्त लोगों की बस्ती में आधारभूत सुविधाओं के लिए किए गए कार्यो की जानकारी ली एवं आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं उनके उपयोगिता प्रमाण-पत्र शीघ्र पेष करें एवं अधूरे कार्यो को समय पर पूरा करावें।
जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि शराब के धंधे में लिप्त परिवारों के जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं उनको विद्यालय में प्रवेष दिलाने की व्यवस्था करें। इसके साथ ही जो बच्चे विद्यालय में अध्य्यनरत हैं उनके छात्रवृति के आवेदन-पत्र तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने स्वयंसेवी संस्थाओं को निर्देषित किया कि इस योजना में चिन्हित परिवार जातियो को जो प्रषिक्षण लेना चाहते है उस प्रषिक्षण का चयन कर सूची प्रस्तुत करे ताकि प्रषिक्षण व्यवस्था पश्चात् स्वरोजगार से जोड़ा सके। साथ ही उन्होंने इस योजना के तहत आने वाली जातियों/व्यक्तियों आधारभूत सुविधाओं हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।
सहायक निदेषक कविया ने बैठक में अब तक इस योजना में हुई प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि चिन्हित शहरी क्षेत्र की बस्तीयों एवं ग्राम सांकडि़या में आधारभूत सुविधाओं के लिए आंवटित राषि से कार्य पूर्ण कराने पर जोर दिया।
जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि इस योजना में चिन्हित व्यक्ति एवं जातियों के जो बालक/बालिकाएं विद्यालय नहीं जा रहे या ड्रापआउट हो चुके है उन्हें विद्यालय से जोड़ा जावें। विभाग इस योजना में निजी विद्यालय से जोड़ने पर नियमानुसार सहायता राषि उपलब्ध कराती है उसकी जानकारी देकर अधिक से अधिक बालकों को जोड़ा जावें।
निःशक्त बालक/बालिकाओं के लिए चिकित्सा प्रमाणीकरण एवं चिन्हिकरण
जैसलमेर, 19 जुलाई/जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण, राजस्थान रोडवेज, रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सर्व शिक्षा अभियान जैसलमेर द्वारा एल्मिकों कानपुर के सहयोग से 25 जुलाई , गुरुवार को स्थानीय राप्रावि गांधी काॅलोनी, (एसबीबीजे बैंक, गांधी काॅलोनी शाखा के पीछे) में निःशक्त 6-14 आयुवर्ग के (नामांकित/अनामांकित/ड्राॅप आऊट) बालक/बालिकाओं का एक दिवसीय अंग, उपकरण के लिए चिन्हिकरण व चिकित्सा प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन रखा गया है।
जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारं.शि.) एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा जैसलमेर को शिविर प्रभारी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को सह प्रभारी नियुक्त किया है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे शिविर में चिकित्सको की व्यवस्थाएं अनिवार्यतः सुनिश्चित करें एवं शिविर संचालन में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
शिविर के संबंध में उन्होने समाज कल्याण अधिकारी/मण्डल अधिकारी राजस्थान रोडवेज को अपने सक्षम अधिकारी को शिविर में भिजवाने के लिए निर्देशित किया है ताकि बालक/बालिकाओं को आवश्यक प्रमाण पत्र जारी किया जा सकें। शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर (एल्मिको) के विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे एवं बालक/बालिकाओं का सामग्री के लिए चिन्हिकरण करेंगे। सामग्री आगामी शिविर में वितरित की जाएगी।
शिविर में पोलियों ग्रस्त बच्चों की पोलियों करेक्टिव सर्जरी के लिए चयन तथा आॅंखों की सर्जरी एवं डिवाईस के लिए चयन तथा कटा होठ एवं तालू जो सर्जरी पश्चात् ठीक हो सकता है, ऐसे बच्चों का चयन किया जायेगा, जिन्हें संबंधित संस्थान को भिजवाया जाकर उपचार करवाया जायेगा।
यह शिविर गुरुवार को प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक जारी रहेगा। शिविर में आने वाले बालक/बालिकाओं सहित उनके एक अभिभावक को न्यूनतम श्रेणी का यात्रा भत्ता एवं अल्पाहार सर्व शिक्षा अभियान द्वारा देय होगा।
उन्होंने बच्चों व उनके अभिभावकों को शिविर में बच्चों के चार पासपोर्ट साईज फोटो, मूल निवास तथा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की फोटो प्रति साथ लावें।
जिला परियोजना समन्वयक एवं षिविर प्रभारी किशनलाल देवतवाल ने परियोजना के समस्त कार्मिकों को षिविर स्थल पर सभी वंचित निःषक्तों को लाभान्वित करने के लिए निर्देष दिए।
सोनाग्राफी केन्द्रों की करें प्रभावी माॅनेटरिंग
जैसलमेर , 19 जुलाई /पीसीपीएनडीटी, जैसलमेर की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर एन.एल. मीना की अध्यक्षता में कलक्टर सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने जिले में स्थित सोनोग्राफी केन्द्रो की निरंतर माॅनिटिरिंग व निरीक्षण के लिए समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी जैसलमेर एवं जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी को निर्देषित किया। उन्होने सोनोग्राफी केन्द्रो पर लगे हुए एक्टिव ट्रेकर की जिला स्तर से माॅनिटिरिंग के लिए सार्थक प्रयास करने के लिए जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी को पाबंद किया ।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियो को जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं बेटी बचाओ के प्रति जनजागरूकता करने के लिए निर्देशित किया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें