टंकी पर चढ़ी थानेदार की पत्नी
बूंदी।
पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए नमाना थाना प्रभारी रमेशचंद आर्य की पत्नी राधा बाई (40) शुक्रवार दोपहर यहां आजाद पार्क स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई और पति को बर्खास्त करने की मांग की। कार्रवाई नहीं करने पर टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी। इस दौरान राधा का पिता भी टंकी पर चढ़ गया। सूचना पर जिला कलक्टर व अधिकारियों ने मौके पर पहुंच समझाइश की। समझाइश व कार्रवाई के आश्वासन पर विवाहिता नीचे उतरी।
इस दौरान टंकी के आसपास सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। इस बीच उसका पिता रामस्वरूप खटीक भी टंकी पर चढ़ गया। सूचना पर जिला कलक्टर आनन्दी, उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़, थानाधिकारी सदर अजीत मेघवंशी मौके पर पहुंचे समझाइश की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब महिला व उसका पिता नीचे उतरे। इस दौरान करीब पौने तीन घंटे प्रशासन और पुलिस सकते में रहे।
विवाहिता के भाई मुकेश ने बताया कि वे पिछले दस वर्षो से वे चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।नहीं की दूसरी शादीउधर, थाना प्रभारी आर्य ने बताया कि मेरा बाल विवाह हुआ था, लेकिन गौना नहीं हुआ और ससुराल वालों ने पत्नी को नहीं भेजा। बाद में पढ़ाई कर मैं पुलिस उपनिरीक्षक बन गया। इसके बाद हमने मना कर दिया तो पत्नी ने मेरे खिलाफ दहेज प्रताड़ना व घरेलू हिंसा के मुकदमे दर्ज करा दिए, लेकिन न्यायालय ने दोनों फैसले मेरे पक्ष में दिए। इन्होंने मेरे खिलाफ कोटा पारिवारिक न्यायालय में गुजारा भत्ता अदा करने का मुकदमा कर रखा है। इसमें 2500 रूपए प्रति माह अदा करने के निर्देश दिए हैं, जो मैं अदा कर रहा हूं। अब ये लोग बेवजह परेशान कर रहे हैं। आर्य ने कहा कि अभी तलाक नहीं हुआ है और मैंने दूसरी शादी भी नहीं की है।
मामले की जांच कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अमृत कलश, पुलिस महानिरीक्षक, कोटा रेंज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें