सुरक्षा का द्वार मानव अधिकार अमृत सोनी बने जिलाध्यक्ष‘‘
जैसलमेर
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान सुरज सिंह (केन्द्रीय एवं प्रषासनिक) एवं राजस्थान प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा प्रसाद ने जैसलमेर जिला अध्यक्ष पद पर श्रीमान अमृत लाल सोनी को अन्र्तराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार के पद पर मनोनित किया है जिसमें जैसलमेर जिले के मानव अधिकारो की समस्याओं और मानव हितों के रक्षार्थ यह संगठन सदैव उपस्थित रहेगा।
किसी जाति, धर्म, एवं जीव मात्र के लोगो के हितो की पूर्ण सुरक्षा एवं विभिन्न विभागों मे फैल रहे भ््राष्टाचार और अप्रषासनिक कार्यो को समाप्त करने हेतू संगठन हमेषा तत्पर रहेगा।
इस सुअवसर पर (सुरक्षा का द्वार मानव अधिकार) का नारा बता कर आमजन मे से षिक्षित महिला- पुरुषों को संगठन के लिए जुडने का आह्वान किया जा रहा है। जो भी महिला और पुरुष किसी राजनीतिक संगठन से न जुडे हो और समाज के प्रतिष्ठित लोग संगठन के लिए त्याग की भावना से जुडना चाहे सम्पर्क करें हमे जल्द ही कार्यकारिणी की घोषणाएं करनी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top