साफ़ सफाई के अलावा रक्तदान के महत्त्व पर भी दिया बल।
जैसलमेर- 
आज आई लव जैसलमेर की टीम ने जवाहर चिकित्सालय में स्वेच्छिक रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का महत्त्व समझाया एवं जागरूक किया , आई लव जैसलमेर टीम के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में आई लव जैसलमेर के कार्यकर्ताओं ने जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान किया। शेखावत ने बताया की " हम काफी समय से जवाहर चिकित्सालय में साफ़ सफाई का अभियान चला रहे हैं हमने पूरे अस्पताल की तस्वीर बदल दी है , हमने यहाँ कार्य करते ये भी महसूस किया की ओ भी मरीज़ यहाँ आते हैं उनमे ज्यादातर लोगों को समय पर सही रक्त नहीं मिल पाटा है क्योंकि यहाँ भी अस्पताल में एक लिमिटेसन है, तथा यहाँ के ग्रामीण इलाकों के बाशिंदे अभी भी रक्तदान करने से घबराते हैं तथा रक्तदान को लेकर अभी भी उनमे बहुत सी भ्रांतियां है , इसी भ्रम को दूर करने के लिए हमने आज ये रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे हमारे कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छिक रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का महत्त्व समझाया तथा उन्हें भी रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। मीडिया प्रभारी सिकंदर शैख़ रक्तदान करने वालों में मानवेन्द्र सिंह , योगेश गज्ज़ा, गिरिल भाटिया, नारायण दान , पदम सिंह, महेंद्र सिंह तंवर , भवानी सिंह, मनीष व्यास राजा, अमित व्यास , देवेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र थानवी आदि प्रमुख रहे। रक्तदान शिविर में आई लव जैसलमेर ले विमल गोपा मनीष गज्ज़ा, मनीष व्यास , सिकंदर शैख़, मुकेश बिस्सा ने सहयोग किया एवं जवाहर चिकित्सालय की तरफ से डॉक्टर दामोदर खत्री , राधेश्याम शर्मा , भूर सिंह , राजेंद्र कुमार , प्रकाश चन्द्र परिहार , राजकुमार और स्वरुप ने भी सहयोग किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top