मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया प्रभावी निरीक्षण

जैसलमेर , 14 जुलाई / जिला कलक्टर जैसलमेर एन.एल.मीना ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर और पोकरण का सघन भ्रमण कर मतदाता सूचियों के विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
उन्होंने भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएँ देखी। भ्रमण के समय जिला कलक्टर मीना के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर मानाराम पटेल ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.जी.पुरोहित साथ में थे।
जिला कलक्टर मीना ने ग्राम छोड़ , देवीकोट ,सांगड़ ,फतेहगढ़ , डाँगरी , भैंसड़ा ,लूणाखुर्द.........मतदान केन्द्रा का निरीक्षण कर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा विषेष अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए भरवाए जा रहे निर्धारित प्रपत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को कड़े निर्देष प्रदान किए कि उनके क्षेत्र में मतदान के पात्र मतदाता का नाम किसी भी सूरत में मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहना चाहिए।
डोर-टू-डोर करें सम्पर्क,जोड़े नये मतदाताओं के नाम
जिला कलक्टर ने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे घर-घर जाकर सम्पर्क स्थापित करें कि जिन्होंने एक जनवरी, 2013 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर ली हैं, ऐसे मतदाताओं का पता करके उनके नाम मतदाता सूची में यथाषीघ्र जोड़ने की कार्यवाही करें एवं उनके इस सम्बन्ध में आवेदन-पत्र फोटो सहित भरवाएँ जाएं।

उन्होंने विषेष रुप से महिला मतदाताओं ,नव विवाहिताओं और 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुकी बालिकाओं के नाम भी मतदाता सूची में आवष्यक रुप से जोड़ने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि जिन मतदाताओं के मतदाता सूची में फोटो नहीं हैं, उनके अनिवार्य रुप से फोटो लेवें तथा यह भी सुनिष्चित करलें कि शत-प्रतिषत मतदाताओं के फोटो सहित वोटर लिस्ट में नाम अवष्य जुड़ जाने चाहिए।

उन्होंने नव विवाहिताओं के मामलों में उनके पति या सास-ससुर से शपथ-प्रतिज्ञान-पत्र लेने के भी निर्देष दिये। जिला कलक्टर मीना ने सभी बूथ लेवल अधिकारीगण को निर्देष दिए कि उनके क्षेत्र में 18 वर्ष आयु पूर्ण कर लेने वाला एक भी मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने से वंचित नहीं रहें। इसके लिए वे अभी से ही समय रहते पूरे प्रयास करलें एवं समस्त नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने से संबंधित आवेदन-पत्र भरवा दें।
उन्होंने निर्देष दिए कि जिस बूथ लेवल अधिकारी का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके विरुद्ध आवष्यक कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने इन मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ द्वारा भरवाए गये नए मतदाताओं के आवेदन-पत्रों की जाँच की और उनके द्वारा इस बाबत अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली।

स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर मीना ने अपने दौरे के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट व सांगड़ ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकड़ तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भणियांणा का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आगामी 15 अगस्त से प्रारंभ की जाने वाली निःषुल्क जाँच कार्यक्रम की पूर्ण तैयारी एवं व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने लेब्रोटरी में निःषुल्क जाँच के लिए उपयोग में आने वाले आवष्यक उपकरणों और अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पुख्ता प्रबंध करने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने देवीकोट में डाॅ.मनोज कुमार यादव व संागड़ में डाॅ. किषोर कुमार से निःषुल्क दवा वितरण योजना , संस्थागत प्रसव ,ओपीडी ,दवा वितरण केन्द्र के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने लेबररुम और सामान्य वार्ड का भी निरीक्षण किया एवं वहां पर मरीजों से उनको मिल रही निःषुल्क दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि उन्हें निःषुल्क दवाईयाँ बराबर मिल रही है।
जिला कलक्टर मीना ने दवा वितरण केन्द्र प्रभारी को निर्देष प्रदान किए कि वे प्रतिदिन चिकित्सा अधिकारी को दवाईयों की उपलब्धता सूची , कम उपयोग में आने वाली दवाईयों की लिस्ट और छह माह से अधिक अवधि पार होने वाली दवाईयों की सूची भी उपलब्ध करवाने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने सांगड़ में व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देष दिए। वहीं लेब्रोटरी रुम का सुचारु रुप से स्थापित किए जाने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्र डाँगरी का भी निरीक्षण किया एवं वहां पर ए.एन.एम केलाषीदेवी से स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों की जानकारी ली।
जिला कलक्टर मीना ने रविवार को भणियांणा तहसील का भी निरीक्षण किया। तहसीलदार पुखराज भार्गव से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि बूथलेवल अधिकारियों को पाबंद करें कि योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अवष्य ही जुड़ जाएं। उन्होंने तहसीलदार से राजस्व कार्यो के साथ ही इस क्षेत्र की पेयजल व विद्युत व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
जिला कलक्टर के पहली बार भणियांणा पहुंचने पर पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी खरताराम चैधरी ने उनका साफा पहना कर हार्दिक अभिनन्दन किया। चैधरी ने जिला कलक्टर से स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक लगाने का भी आग्रह किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top