जिला कलक्टर ने अधिकारियों के साथ ग्राम्यांचलों का सघन दौरा किया

जैसलमेर, 
जिला कलक्टर एनएल मीना ने रविवार को जैसलमेर जिले के ग्राम्यांचलों का सघन दौरा किया और ग्रामीण क्षेत्रों के सम-सामयिक हालातों से रूबरू होने के साथ ही विकास गतिविधियों, पानी-बिजली, लोक स्वास्थ्य आदि से संबंधित समस्याओं आदि के बारे में ग्रामीणों से जानकारी पायी। इसके साथ ही मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण से संबंधित गतिविधियों पर जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंदगोपाल पुरोहित आदि भी उनके साथ थे।
जिला कलक्टर ने देवा एवं लोहारकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और मोहनगढ़ तथा नाचना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के लिए स्वास्थ्य एवं जांच सेवाओं, निःशुल्क दवाओं आदि की जानकारी ली। पन्द्रह अगस्त से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शुरू होने जा रही निःशुल्क जांच की तैयारियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने दवा वितरण केन्द्रों के फार्मासिस्टों को निर्देश दिए कि अवधिपार हो जाने वाली दवाओं के बारे में सतर्क रहें। देवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्होंने मरम्मत से संबंधित कार्य शीघ्र कराने को कहा। उन्होंने प्रयोगशालाओें को भी देखा। जिला कलक्टर ने अस्पतालों में वार्डों की पर्याप्त साफ-सफाई, पुरानी बैडशीट्स बदलने आदि के निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने देवा में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण से संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण किया। यहां बूथ लेवल अधिकारी मौके पर नहीं पाया गया। देवा में राशन की दुकान को देखा तथा ग्रामीणों से उचित मूल्य दुकान के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया समय पर व नियमित राशन मिल रहा है। देवा में ही राजीव गांधी सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम रोजगार सहायक को निर्देश दिए कि लाभार्थियों के बारे में सूची लगाएं। पटवारी से उन्होंंनें जनसुनवाई से संबंधित जानकारी ऎसे स्थान पर लगाने का कहा जहां सभी की निगाह पड़ सके। मीना ने रामावि का भी अवलोकन किया।
मोहनगढ़ में जिला कलक्टर ने राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली लेकिन इन गतिविधियों से वे संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने शत प्रतिशत मतदाताओं के नाम दर्ज कराने, फोटो की कमी पूर्ण कराने तथा महिला मतदाताओं के नामों को जोड़ने के लिए बूथ लेवल अधिकारी को निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ़ में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. कल्याणराम से उन्होंने अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों से चर्चा भी की और दवा वितरण, जांच आदि के बारे में पूछा।
मोहनगढ़ में समाजसेवी रूपचंद सोनी ने राबामावि में शिक्षिकाओं की व्यवस्था करने का आग्रह किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिला कलक्टर ने सर्पदंश पीड़ित छेढाणी के ग्रामीण बागे खां से बातचीत की और सर्पदंश पीड़ितों के उपचार के बारे में स्थानीय डॉक्टरों से जानकारी ली। यहां उन्होंने संस्थागत प्रसव पर जोर देने तथा ओपीडी में आने वाले मरीजों में से तीन प्रतिशत मरीजों के बलगम की जांच करने के निर्देश दिए।
नाचना में मतदाता सूचियोें के पुनरीक्षण कार्य पर उन्होंने संतोष जाहिर किया तथा बूथ लेवल अधिकारी की सराहना की। सरपंच चांदकुंवर से उन्होंने विकास कार्यों पर चर्चा की और इस पुनरीक्षण अभियान में ग्राम पंचायत की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए कहा।
लोहारकी राजकीय माध्यमिक विद्यालय में उन्होंने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्य को संतोषप्रद बताया व बीएलओ की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए घर-घर पहुंच कर अलख जगाएं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहारकी में उन्हाेंने डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह से जानकारी ली और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछताछ करते हुए निःशुल्क जांच सेवाओं की तैयारियों को प्रभावी बनाने को कहा।
रास्ते में दीधू गांव में ग्रामीणों को सड़क पर जमा देख कर जिला कलक्टर ने अपनी गाड़ी रोकी और समस्या को सुना। ग्रामीणों ने गांव में करंट से दोनों हाथ गंवा बैठे महेन्द्रसिंह के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. से आर्थिक सहायता दिलाने का आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर ने विभाग के अधिकारियों से सकारात्मक कार्यवाही करने को कहा।
बाद में रविवार शाम जिला कलक्टर ने पोकरण मिड वे में पोकरण के उपखण्ड अधिकारी चांदमल वर्मा, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्नोई, अन्य अधिकारियों डीके नागौरी(पेयजल) तथा एसआर परिहार(बिजली) आदि से चर्चा की और पोकरण तथा आस-पास के क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण तथा पानी-बिजली के प्रबन्धों पर चर्चा की और कहा कि जिस किसी माध्यम से समस्या की जानकारी मिले, तत्काल कार्यवाही करें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top