सब अधिकाधिक पौधारोपण करे : जैन  
बाड़मेर 
लायन्स क्लब बाड़मेर एवं श्योर के सयुक्त तत्वाधान में रविवार को सत्य सांई अन्ध व मुक्त बधीर विद्यालय, सोमानियो की ढ़ाणी में पौधा रोपण किये गए। इस अवसर पर श्योर के मानद सचिव मगराज जैन ने कहां कि अधिकाधिक पौधा रोपण कर पर्यावरण बचाने के लिए सबको आगे आना चाहिए। लाॅयन्स क्लब के अध्यक्ष कमल किषोर सिंघल ने कहां कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के खातिर पौधों की कटाई करते हैं। वृक्षों के बीना धरती पर जीवन सम्भव नहीं हैं। लाॅयन्स क्लब के डीस्टीक अतिरिक्त सचिव किषनलाल वडेरा ने कहां कि प्रत्येक व्यक्ति को सालाना कम से कम एक पौधा लगाने के साथ उसकी सार सम्भाल का जीम्मा लेना चाहिए। श्योर के अध्यक्ष मदन लाल सिंहल ने कहां कि लाॅयन्स क्लब, बाड़मेर सराहनीय कार्य कर रहा हैं। स्कूल में पौधा रोपण करके पर्यावरण संरक्षण की दिषा मे अच्छा काम किया हैं। श्योर के उपाध्यक्ष रीखब दास मालु ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहां कि अधिकाधिक पोधरोेपण करके ही पर्यावरण की रक्षा की जा सकती हैं। श्योर की सयुक्त सचिव लाता कछवाह ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए श्योर के द्वारा सकूल विकास में किए गये कार्यों को बताया। इस मोके पर लाॅयन्स क्लब के जितेन्द्र अग्रवाल, पुखराज राठी, प्रवीण तापड़ीया, राकेष सिंघवी, तेजसिंह चैधरी, रामलाल जैन, डाॅ. प्रदीप पगारीया, अनिल शर्मा एवं सकूल के स्टाफ एवं विद्यार्थीयों ने पौधारोपण किया ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top