राघवजी 6 साल के लिए बीजेपी से आउट 
भोपाल।
मध्यप्रदेश के तत्कालीन वित्त मंत्री राघवजी को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। राघवजी पर यौन शोषण का आरोप लगा है और इसके बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस बीच राघ्वजी पर यौनशोषण करने का आरोप लगाने वाला युवक रविवार को नाटकीय घटनाक्रम के बीच हबीबगंज थाने पहुंचा। पुलिस ने राघवजी पर उसके द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में बयान दर्ज किए। पुलिस महानिरीक्षक उपेंद्र जैन ने बताया कि युवक थाना पहुंचा और उसके बयान लिए गए। बयान में आने वाले तथ्यों के आधार पर पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी। 
इस बीच पुलिस सूत्रों ने कहा कि बयान होने के बाद युवक का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और उसकी रिपोर्ट के आधार पर भी कानून कार्रवाई की दिशा तय होगी। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता युवक ने पुलिस की मंशा के अनुरूप शपथपत्र की मूल प्रति सीडी भी पुलिस को सौंप दी है। लगता है इस घटनाक्रम से भारतीय जनता पार्टी नेता राघवजी की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। इसके पहले शिकायतकर्ता ने विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह के निवास पर यहां पत्रकारों से बातचीत में राघवजी पर यौन शोषण के आरोप दोहराए। 
उसने कहा कि तीन वर्ष से अधिक समय से राघवजी उसका दैहिक शोषण कर रहे थे और इस बात का खुलासा करने की स्थिति में उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी। इस युवक ने शुक्रवार को हबीबगंज थाने में राघवजी के खिलाफ एक शिकायत पत्र और शपथपत्र की प्रति पुलिस को सौंपी थी। पुलिस ने तब शपथपत्र की मूलप्रति उपलब्ध कराने का कहा था इसके बाद से युवक लापता हो गया था। इस शिकायत के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में हडकंप मच गया और वित्त मंत्री को कुछ ही देर में अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।
विपक्ष के नेता अजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि विदिशा जिला निवासी शिकायतकर्ता युवक अपने कुछ परिचितों और करीबियों के साथ रविवार को उनके निवास पर पहुंचा और उसने उनके समक्ष सुरक्षा की गुहार लगाई। सिंह ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की और उनसे इस मामले की शिकायत दर्ज करने और शिकायतकर्ता को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही। 
सिंह ने कहा कि यदि शिकायतकर्ता को पुलिस सुरक्षा नहीं कराएगी तो वह युवक को सुरक्षा मुहैया कराएंगे और इसके बावजूद यदि युवक को कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री राघवजी और पुलिस की होगी। उन्होंने कहा कि इस युवक को पूर्व मंत्री और उनसे जुडे लोगों से खतरा है। विपक्ष के नेता ने मीडिया में आई खबरों के हवाले से कहा कि यौन प्रताडना संबंधी सीडी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचने की खबर है। 
उन्होंने कहा कि यदि यह सच है तो चौहान को तत्काल अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने किस हैसियत से यह सीडी अपनी पास बुलाकर देखी है। उन्होंने कहा कि यह मामला ठीक उसी तरह का है जैसा कुछ समय पहले तत्कालीन केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार को सीबीआई की रिपोर्ट मंगाकर देखने संबंधी मामले में अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top