हमले में आडीएक्स का भी इस्तेमाल"
पटना।
उन्होंने बताया कि दो बम भी बरामद किए गए हंै जिन्हे बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया है। भारद्वाज ने कहा विधि विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम भी जांच के लिए वहां पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि कि जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि हमले में किस संगठन का हाथ है और हमले के पीछे उनका मकसद क्या था।
उन्होंने बताया कि इस हमले में दो तिब्बती बौद्ध श्रद्धालु घायल हुए हैं। बिहार में पहली बार हुए आतंकवादी हमले के बाद सिखो के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह की जन्म स्थली तख्त हरमंदिर पटना साहिब, पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर और बिड़ला मंदिर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही हथुआ मार्केट समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस श्वान दस्तें के साथ तलाशी कर रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें