शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बाड़मेर. 
बाड़मेर के उत्तरलाई हवाई अड्डे पर सोमवार को मिग-21 के क्रेश में शहीद हुए पायलट को मंगलवार राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देकर अंतिम संस्कार किया गया। दरअसल भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 बायसन लड़ाकू विमान सोमवार सुबह बाड़मेर जिले में स्थित उत्तरलाई एयरबेस पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट लेफ्टिनेट शिखर कुलश्रेष्ठ शहीद हो गया। जिसका मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच शहीद का शव उत्तरलाई से बाड़मेर स्थित श्मसानघाट लाया गया। जहां भारी संख्या में एयरफोर्स के जवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि नोएडा निवासी शहीद शिखर कुलश्रेष्ठ के पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है, वहीं अब परिवार में मां व बहिन है। शिखर परिवार का इकलौता बेटा था और अब तक शादी भी नहीं हुई थी। शहीद हुए शिखर की बहिन व मां को जब से हादसे की खबर मिली है उनके रो-रो के बुरे हाल हो रहे है। मंगलवार को जब शहीद का शव श्मासान घाट लाया गया था शिखर की बहिन भी साथ थी। इस दौरान बाड़मेर जिला कलेक्टर भानू प्रकाष एटुरू, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, एयरफोर्स के आला अधिकारी मौजूद थे। जब शहीद का शव श्मसान घाट लाया गया तो राजकीय सम्मान के साथ जवानों ने तोप से हवा में तीन फायर कर सलामी दी। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। मां ने अपना बेटा खोया तो बहिन ने अपना भाई। वहीं पिता तो पूर्व में भी चल बचे है। ऐसे में परिवार पर संकटों का पहाड़ टूट गया है। हादसे में टूटे परिवार का दर्द रूक नहीं पा रहा है। सरकार की ओर से कोर्ट ऑफ इन्कवारी के बावजूद भी मिग-21 के हादसों पर ग्राफ रूक नहीं रहा है। पिछले तीन-चार माह में तीन हादसे हो चुके है, लेकिन इसके लिए रक्षा मंत्रालय गंभीर नहीं है। लेकिन मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर कई सवाल खड़े हो रहे है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top