कांग्रेस इतिहास पर भाजपा के साल भारी: राजे
बाड़मेर.
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मु यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया मंगलवार को सुराज संकल्प यात्रा के तहत जैसलमेर से बाड़मेर जिले में प्रवेश कर गई। शिव में वसुंधरा राजे का भाजपा नेताओं व आमजन की ओर से जबरदस्त स्वागत किया गया। वसुंधरा राजे ने बाड़मेर प्रवेश के बाद आमजनता और भाजपा नेताओं का रथ से ही स्वागत स्वीकार किया। शिव में उ मीद के विपरित हजारों लोगों की भीड़ में वसुंधरा राजे को प्रफुल्लित कर दिया। कई दिग्गज नेताओं की मंच पर मौजूदगी के बीच राजे ने हजारों की सं या में मौजूद भीड़ का अभिवादन किया और इस भीड़ के माध्यम से सुराज जल्द ही आने का संदेश दिया। मंच पर पूर्व विदेश, वित व रक्षा मंत्री जसवंतसिंह जसोल, प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया, बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल, औंकारसिंह लखावत, जनार्दनसिंह गहलोत, यशपाल मलिक सहित कई स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किए और कहा कि शिव इलाके की समस्याएं उनकी नजर में है और उनको आज ही कई क्षेत्रों से आई जनता ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है। राजे ने कहा कि शिव इलाके में खारा पानी समस्या था और उनकी सरकार के वक्त मीठे पानी की योजना बनी। साथ ही किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलने के मुद्दे पर राजे ने कहा कि यहां जो बिजली का उत्पादन हो रहा है उसका पहले स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा यह मेरा वायदा है। क्योंकि अभी सरकार की ओर से सौर ऊर्जा को बाहर भेजा जा रहा है जो किसानों के साथ एक धोखा है। राज्य में लोकतंत्र को 65 साल हो गए, लेकिन कांग्रेस 53 साल के राज ने राज्य को बीमारू कर दिया, जबकि भैरोंसिंह शेखावत के सात वर्ष और मेरी सरकार के पांच वर्ष इन 53 सालों पर भारी रहे है। जब राज्य गर्त में जा रहा हो, तो क्या हक है इस सरकार को कुर्सी पर बैठनें का?
वसुंधरा राजे ने हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हमने दस लाख युवाओं को नौकरियां दी, लेकिन अब कांग्रेस सरकार के राज में लाखों युवा ट्रेनों व बसों पर बैठकर जान जोखिम में डाल दो या ढाई सौ नौकरियों के लिए भटक रहे है। वसुंधरा ने कहा कि बिजली, पानी और रोजगार का इंतजाम उनकी सरकार करेगी। उन्होंने मु यमंत्री निशुल्क दवा योजना पर कटाक्ष पर करते हुए कहा कि बिना स्टाफ मु त दवा और जांच का सपना देखना बेकार है और सरकार सबसे पहले पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करें। शिक्षकों की ओर और लगातार स्कूलों के बंद होने पर उन्होंने सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ थोथी घोषणाएं ही कर सकती है।
खिला चेहरा, सत्ता की चमक
शिव में हुई इस ऐतिहासिक भीड़ को देख वसुंधरा राजे गद गद होती नजर आई और उसके चेहरे पर वो चमक नजर आ रही थी। जिसे देख मानो यह लगा रहा हो मानो यह चमक और कदम सत्ता की ओर जाने का इशारा कर रही हो। उन्होंने कई बार यह कहा कि बस समस्याएं दूर हो जाएगी तीन माह और रूक जाओ। साथ ही भीड़ में मौजूद हजारों अल्पसं यकों का धन्यवाद करते हुए मंच से कहा कि इस परिवार को मजबूत करने के लिए सभी का साथ जरूरी है। सभा को कई स्थानीय व अन्य भाजपा के नेताओं ने भी संबोधित किया।
सभा में छाए रहे मोदी: सुराज संकल्प यात्रा के दौरान शिव में आमसभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने विकास के मुददों को लेकर गुजरात के मु यमंत्री नरेंद्र मोदी को कई बार याद कर विकास की बात को दोहराया और कहा कि अगर चाहे तो क्या नहीं हो सकता। राजस्थान में विकास होगा बस अब आपका साथ, सहयोग और समर्थन हमें मिलता रहे।
अल्पसं यकों की भीड़ ने उड़ाई अमीन की नींद:
शिव में सभा के दौरान अल्पसं यकों की भारी भीड़ ना सिर्फ वसुंधरा के दौरे के दौरान चर्चा का विषय रही, बल्कि कांग्रेस एवं मंत्री अमीन खां नींद उड़ा के रख दी। क्योंकि उनके ही विधानसभा व गृह क्षेत्र में अल्पसं यकों का भाजपा को इतना समर्थन मिलना अपने आप में यह संदेश देने के लिए काफी है कि अब अल्पसं यक भी कांग्रेस से किनारा करने लगे है।
वसुंधरा पहुंची महिलाओं के बीच: सभा पर आने से पहले वसुंधरा राजे ने महिलाओं की भीड़ के बीच जाकर महिलाओं से मुलाकात की और एक-एक महिला से उनकी छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में पूछा। क्या आपके यहां पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी सुविधाएं मिल रही है। महिलाओं के जबाव के बाद वसुंधरा ने कहा कि बस अब चिंता मत करों, तीन महीने बाद सब स्थितियां बदल जाएगी और आपकी एक-एक समस्या का समाधान होगा।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें