रिफाइनरी की मांग,सोमवार को महापड़ाव 
बाड़मेर। 
जिले के लीलाला में रिफाइनरी लगाने की मांग को लेकर लोग सोमवार को जिला मुख्यालय पर महापड़ाव डालेंगे। रिफाइनरी को लिलाला से पचपदरा लगाने की घोषणा के विरोध में बायतु के लोग जिले के अन्य किसानों को लेकर महापड़ाव करेंगे।
कांग्रेस विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि रिफाइनरी का हक बायतु को है और इसके अलावा अन्य स्थान पर रिफाइनरी लगाना लोगों को बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार रिफाइनरी के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रही हैं। 
कर्नल सोनाराम एवं रिफाइनरी बचाओं संघर्ष समिति के नेताओं ने शनिवार को बायतु क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर महापड़ाव में भाग लेने की अपील की। उधर भाजपा नेता कैलाश बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोेत ने लीलाला के लिए स्वीकृत रिफाइनरी को पचपदरा शिफ्ट कर लोगों के साथ छलावा किया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top