बाड़मेर 9 जुलाई के अपराधिक समाचार ....
बाड़मेर
जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मगलवार की रोज 750 ग्राम अफीम का दुध बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की, जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार जगदीष प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु सरहद बागुण्डी के पास नाकाबन्दी के दौरान मोटर साईकल नम्बर आरजे 22 एसजे 9996 को रूकवाकर तलाषी लेने पर मुलजिम मानाराम पुत्र चिमाराम विष्नोई व अचलाराम पुत्र भागीरथराम विष्नोई निवासीयान डोलीकल्ला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स का 750 ग्राम अफीम का दुध बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही
रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा रिको एरीया बालोतरा में मुलजिम प्रभूराम पुत्र पीराराम जाट नि. धोलानाड़ा को दस्तयाब कर उसके द्वारा केबीन में छुपाकर रखी अवैध व बिना लाईसेन्स 20 बोतल बीयर व 17 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इसी तरह मुलजिम गौतम पुत्र सांवलाराम माली नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके द्वारा अपने केबीन मे छुपाकर रखी गई 24 बोतल बीयर व 23 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर दोनो मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें