आरएसएमएम ने विद्यालयो को शिक्षण व सह-शिक्षणसामग्री वितरित
जैसलमेर 
राजस्थान सरकार के उपक्रम, राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लि. (आरएसएमएम), जैसलमेर द्वारामंगलवार को सामाजिक सरोकार के तहत राजकिय माध्यमिक विधालय, पिथला व राजकिय प्राथमिक विधालय, पिथला जैसलमेर को विभिन्न शिक्षण व सह-शिक्षण सामग्री प्रदान की गई । राजकिय माध्यमिक विधालय, पिथला मे जिला कलेक्टर जैसलमेर एन. एल. मीना के मुख्य आथित्य मे आयोजित एक समारोह मे आरएसएमएम सानू माईंस के महाप्रबंधक चन्द्रशेखर शर्मा ने ये सामग्री पिथला सरपंच प्रताप सिह व ग्रामवासीओ की उपस्थिति मे, राजकिय माध्यमिक विधालय, पिथला के प्रधानाध्यापक डा. राजेश यादव को तथा प्राथमिक विधालय पिथला के प्रधानाध्यापक दीनदयाल भायल को भेंट की ।

जिला कलेक्टर जैसलमेर एन. एल. मीना के राजकिय माध्यमिक विधालय, पिथला मे पहुचने ढोल बजाकर्, मालाओ से ग्राम के मौजिज लोगो ने स्वागत सत्कार किया ।

आरएसएमएम के समूह महाप्रबन्धक पी. सी. पुरोहित ने बताया की, आरएसएमएम ने जिले मे लगाये गये पवन ऊर्जा सयंत्रो द्वारा उत्पादित् ग्रीन ऊर्जा के लिये 2.81 करोड रू. कार्बन क्रेडिट के रूप मे कमाये है ।आरएसएमएम के निदेशक मंडल द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रति वर्ष कार्बन क्रेडिट से कमाई गई राशि का 2 प्रतिशत पवन ऊर्जा सयंत्रो से समबन्धित ग्रामो के विधालयो पर व जन उपयोगी कार्यो पर हर वर्ष खर्च करना है ।आरएसएमएम सानू माईंस के महाप्रबंधक चन्द्रशेखर शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुये बताया कीआरएसएमएम के पवन ऊर्जा सयंत्रो से समबन्धित ग्रामो के विधालयो मे सामाजिक सरोकार के कार्यो के लिये 5.62 लाख रू. विभाग द्वारा खर्च किये जा रहे है ।

इसी क्रम मे सोमवार 09-जूलाई-2013 को पिथला विधालयो को छात्र- छात्राओ के लिये 50 सेट मेज- कुर्सी , 4 कार्यालय मेज , 2 सेट कम्पयुटर मय प्रिंटर, 2 वाटर कूलर (वॉल्टास - 20 लीटर क्षमता) , 10 दरी (फराश), 2 बालीवाल, 2 बालीवाल जाल, 2 फुटबाल, 4 बैडमिंटन रेकेट, 10 शेटल कोक, 2 क्रिकेट बल्ले, 2 सेट स्टम्प, 5 टेनिस बाल हार्ड, 10 कूद रस्सी प्रदान की गई, जिसकी कीमत 2.25 लाख रू. है ।


कार्यक्रम मे जिला कलेक्टर जैसलमेर एन. एल. मीना, तहसीलदार जैसलमेर जयसिह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माघ्यमिक) दलपत सिह भाटी, आरएसएमएम के महाप्रबंधक चन्द्रशेखर शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश जैन, प्रबंधक (यांत्रिकी) बी. आर. चौधरी, सहायक प्रबंधक विलास टवेरा , सहायक खान प्रबंधक जितेन्द्र यादव , आरएसएमएम के कर्मचारी नेता सुरेन्द्र सिह शेखावत के साथ ही पिथला सरपंच प्रताप सिह्., राजकिय माध्यमिक विधालय, पिथला के प्रधानाध्यापक डा. राजेश यादव, वरिष्ठ अध्यापकगण, अध्यापकगण,प्राथमिक विधालय के प्रधानाध्यापक दीनदयाल भायल , सभी छात्र-छात्राए व भारी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे । 

जिला कलेक्टर जैसलमेर एन. एल. मीना ने पवन ऊर्जा सयंत्रो द्वारा उत्पादित ग्रीन ऊर्जा से कार्बन उत्सर्जन मे भारी कमी के लिये आरएसएमएम को साधुवाद दिया । उन्होने जैसलमेर की सानु खदान क्षेत्रो से समबन्धित ग्रामो के साथ ही विभाग के पवन ऊर्जा सयंत्रो से समबन्धित ग्रामो के विधालयो पर व जन उपयोगी कार्यो पर, प्रति वर्ष कार्बन क्रेडिट से कमाई गई राशि का 2 प्रतिशत खर्च सामाजिक सरोकार के कार्यो पर करने के नितीगत निर्णय को जैसलमेर के पवन ऊर्जा सयंत्रो से समबन्धित ग्रामो के लिये वरदान साबित बताया । उन्होने उपस्थित छात्र- छात्राओ को पढाई की उपयोगिता पर बल दिया व सूचना प्रोधोगिकी के युग मे कम्पयुटर के ज्ञान को बढाने की आवश्यकता पर बल दिया । जिला कलेक्टर ने ग्रामवासियो की समस्याओ को भी सुना व निदान करने का आश्वासन दिया ।

आरएसएमएम के महाप्रबंधक चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया की विभाग ने वर्ष् 2001 मे बडाबाग क्षेत्र से पवन ऊर्जा सयंत्रो द्वारा ग्रीन ऊर्जा उत्पादित करना शुरू किया था । विभाग ने 9 चरणो मे जिले मे बिभिन्न स्थानो पर अब तक कुल 106.3 मेगावाट के पवन ऊर्जा सयंत्रो की स्थापना की हुई है । प्रथम चरण मे 350 किलोवाट की मशिने ही लगाई गयी थी , तकनिकी विकास के साथ ही वर्ष् 2009 मे 2100 किलोवाट की मशिने लगाई गयी है । गोरेरा , हांसुआ व पिथला मे वर्ष 2007-08 मे 1250 किलोवाट की 18 मशिने लगाई गयी थी जिनकी कुल क्षमता 22.5 मेगावाट है । वर्ष 2011-12 मे 1524.93 लाख य़ुनिट ग्रीन ऊर्जा उत्पादित की गई । उत्पादित् ग्रीन ऊर्जा के लिये 2.81 करोड रू. कार्बन क्रेडिट के रूप मे कमाये है । उन्होने जिला कलेक्टर के समक्ष, ग्रामवासियो को इसी प्रकार से भविष्य मे भी पवन ऊर्जा सयंत्रो से समबन्धित ग्रामो के लिये सतत सहायता के लिये आश्वस्त किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अथिती, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माघ्यमिक) दलपत सिह भाटी ने आरएसएमएम द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत विधालयो को प्रदान की गई सामग्री के किये शिक्षा विभाग की तरफ से आभार व्यक्त किया तथा सामान के समुचित रख्रखाव व संधारण के लिये विधालय परिवार को कहा । उन्होने आरएसएमएम द्वारा 106 मेगा वाट ग्रीन ऊर्जा उत्पादन मे अग्रणी रहने के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का बखुबी निर्वहन करने पर विभाग का शुक्रिया अदा किया व हर वर्ष इसी प्रकार विधालयो तथा जन उपयोगी कार्यो पर सहायता प्रदान करने के लिये अपेक्षा की । उन्होने उपस्थित छात्र- छात्राओ को मन से पढाई करके आगे बढने के लिये सीख दी ।

ग्राम पंचायत पिथला के सरपंच प्रताप सिह् ने आरएसएमएम द्वारा जैसलमेर जिले मे ग्रीन ऊर्जा उत्पादन मे अग्रणी रहने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के तहत सामग्री प्रदान करने पर विभाग का आभार् व्यक्त्किया व हर वर्ष इसी प्रकार सहायता प्रदान करने का आहवान किया । उन्होने विधालय को बोर्ड परिक्षा केन्द्र बनवाने की मांग की ।

आरएसएमएम के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश जैन ने विधालयो व जन उपयोगी कार्यो पर विभाग द्वारा हमेशा सहयोग के लिये शिक्षा विभाग के साथ समंवय बनाकर सहायता प्रदान करने के लिये भरोशा दिलाया ।

राजकिय माध्यमिक विधालय, पिथला के प्रधानाध्यापक डा. राजेश यादव ने सभी आगुंतको का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक ओमप्रकाश साहु द्वारा किया गया ।

आरएसएमएम द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत, शनिवार 06-जूलाई-2013 को ब्रहमसर के विधालयो को 1.50 लाख रू. की तथा सोमवार 08-जूलाई-2013 को राजकिय प्राथमिक विधालय, सत्ता (ग्राम पंचायत पिथला) को 30 हजार् रू. की विभिन्न शिक्षण व सह-शिक्षण सामग्री प्रदान की गई है । सामाजिक सरोकार के अंतर्गत, अगली कडी मे पोहरा व हांसुआ क्षेत्र के विधालयो मे भी विभाग द्वारा शिक्षण व सह-शिक्षण सामग्री वितरित की जावेंगी ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top