तिहाड़ में 45 हिंदू कैदी रख रहे रोजा 
नई दिल्ली। 
सांप्रदायिक सjावना के अनूठे उदहारण के तहत,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में 45 हिंदू कैदी 1800 मुस्लिम कैदियों के साथ रोजा रख रहे हैं। तिहाड़ के कानून अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि ये कैदी रमजान के पहले दिन 11 जुलाई से रोजा रख रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों को बता दिया है कि वे पूरे महीने रोजा रखेंगे।
गुप्ता ने बताया कि 45 कैदी जेल में बंद 1800 मुस्लिम कैदियों के साथ रोजा रख रहे हैं। यह कैदियों के बीच एकता और सjावना का बेहतरीन उदहारण है। तिहाड़ में 6 हजार कैदियों को रखने की क्षमता है,लेकिन जेल में वर्तमान समय में 13 हजार कैदी हैं,जिनमें से 3500 कैदी मुस्लिम समुदाय से हैं। 
गुप्ता ने बताया कि जेल प्रशासन ने रमजान की पूरी तैयारी कर रखी है ताकि कैदियों को रोजा रखने मे किसी प्रकार की कठिनाईयों को सामना न करना पड़े। "हम लोग विशेष इंतजाम कर रहे हैं ताकि कैदी बिना किसी दिक्कत के रोजा रख सकें। 
उन्होंने बताया कि रोजेदारों को सुबह 3 बजे खाद्य पदार्थ मुहैया कराए जाते हैं और शाम को रोजा तोड़ने के लिए फल,आदि चीजें दी जाती हैं। "मुस्लिम कैदियों के साथ हिंदू कैदियों द्वारा रोजा रखना एकता और भाईचारा दर्शाता है,जिसकी प्रति सच्चे दिल से आभार जताना चाहिए।"

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top