नाकारा कांग्रेसियों की होगी छुट्टी
जयपुर।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में निचले स्तर पर पार्टी की निष्क्रियता सामने आने के बाद अब काम नहीं करने वाले प्रदेश पदाघिकारियों, जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को पार्टी की ओर से रवानगी की चेतावनी मिलने वाली है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 22-23 जुलाई को होने वाली बैठक में सभी जिला व ब्लॉक अध्यक्षों तक राहुल गांधी का यह संदेश पहुंचा दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी के साथ दिल्ली में हुई प्रदेश नेतृत्व की बैठक में जब यह सामने आया कि जिला व ब्लॉक स्तर पर मासिक बैठकें नहीं हो रही, रिपोर्ट नहीं आ रही है। प्रदेश पदाघिकारी मन लगाकर काम नहीं कर रहे हैं तो राहुल गांधी ने साफ कहा कि जो काम नहीं कर रहा, उसे रवाना किया जाए। हालांकि ऎसे कड़े कदम से चुनाव के दौरान अंसतोष होने की बात भी उठाई गई, लेकिन राहुल ने स्पष्ट कहा कि इसकी चिंता न की जाए और 22-23 जुलाई को बैठक में स्थिति साफ कर दी जाए।
दिनभर चलेगी बैठक : जयपुर में 22-23 जुलाई को बैठकें दिन भर चलेंगी। सोमवार सुबह दो घंटे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसके बाद हर जिले की अलग बैठक होगी। इनमें जिला व ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री, विधायक और हारे हुए प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। इन बैठकों के कारण 15 जुलाई को उदयपुर में गुरूदास कामत की जिला अध्यक्षों से मुलाकात स्थगित कर दी गई है।
चंद्रभान ने भी प्रदेश पदाघिकारियों से जताई नाराजगी
दिल्ली बैठक में शामिल होकर शनिवार को जयपुर लौटे प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान ने प्रदेश पदाघिकारियों की बैठक बुलाई और नाराजगी जताई कि ज्यादातर पदाघिकारी जिलों में बैठकों को लेकर निष्क्रिय हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने पदाघिकारियों से कहा कि अपने प्रभार वाले जिलों में सक्रियता से काम करें, अन्यथा उन पर भी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि कुछ पदाघिकारियों ने विधायकों और मंत्रियों की निष्क्रियता की बात भी उठाई, लेकिन चंद्रभान ने कहा कि वे अपने काम पर ध्यान दें।
निर्देशानुसार होगा काम
निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को लेकर पार्टी उपाध्यक्ष ने कुछ कड़ा रूख अपनाया है। उनके निर्देशानुसार काम होगा।
चंदभान, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
संभावित प्रत्याशियों की बैठक आज : मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की बैठक रविवार दोपहर 12 बजे झालाना पार्क में होगी। संयोजक महेश धाकड़ के अनुसार बैठक में संभावित प्रत्याशी और कार्यकर्ता आपस में मिलेंगे और सवाल-जवाब करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें