महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समायोजन मंे लापरवाही बरतने वाले ग्रामसेवकांे को नोटिस जारी करने के निर्देष।

बाड़मेर।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने गुरूवार को षिव पंचायत समिति के सभागार मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत वार अब तक हुए समायोजन की समीक्षा की। उन्हांेने ग्रामसेवकांे को 25 जुलाई तक आवष्यक रूप से समायोजन सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे बकाया समायोजन तत्काल करवाएं, ताकि सीए आडिट रिपोर्ट तैयार कराई जा सके। उन्हांेने कहा कि सभी ग्रामसेवक अगले तीन दिन मंे समायोजन करवाएं। उन्हांेने कहा कि नरेगा वेबसाइट पर ऐसे कार्य भी प्रदर्षित हो रहे है जो पूर्ण हो चुके है अथवा बंद है। उन्हांेने ऐसे कार्याें को एमआईएस फीडिंग करवाकर तत्काल बंद करवाने के निर्देष दिए। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समायोजन मंे लापरवाही बरतने वाले ग्रामसेवकांे को नोटिस जारी करने के निर्देष जारी किए। इस दौरान ग्राम पंचायत झणकली, जैसिंधर स्टेषन, राणासर, सूंदरा समेत कई ग्राम पंचायतांे मंे पिछले वर्षाें की बकाया चल रही वसूली सुनिष्चित करने के निर्देष दिए गए। बैठक के दौरान विकास अधिकारी किषनलाल, अधिषाषी अभियंता अषोक गोयल, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, लेखाकार देवपाल मीणा ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए व्यय एवं समायोजन के बारे मंे ग्रामसेवकांे से विस्तार से जानकारी लेते हुए समायोजन की प्रक्रिया संपादित करवाई। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए व्यय के समायोजन के लिए पंचायत समितिवार षिविरांे का आयोजन किया जा रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top