पेयजल परिवहन के लिए अब वाटर बैंग

बाड़मेर। 
हमने बहुत सालो से पानी को किसी समस्या से कम नहीं देखा हैं। और इसका परिवहन हमेषा से किसी चुनौती से कम नजर नही आया हैं। पष्चिमी राजस्थान सहित देष के कई इलाकों में पेयजल की कमी के चलते हर किसी को पानी के लिए लम्बा सफर तय करना पड़ता था। वहीं इस सफर में बर्तन व घड़े इसे ढोने वाले की मुष्किले और बढा देते थे, ऐसे में इस मुष्किलात का अब एक सरल और सहज विकल्प के तौर पर वाटर बेग-पेग आने वाले दिनों में थार में नजर आयेगा। बामरलोरी एण्ड कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड और धारा संस्थान के सहयोग से स्थानीय भगवान महावीर टाउन हाॅल में बामरलोरी वाॅटर बेग-पेग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
जिला प्रमुख मदन कोर और नगरपरिषद सभापति उषा जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कई महिलाओं को निःषुल्क बेग वितरित कियें गयें। कम्पनी के सीएसआर मैंनेजर दिलीप कुमार दास ने बताया कि कम्पनी देष में 20 हजार निःषुल्क बेग वितरित करेगी। वहीं जिले में 5 हजार वाॅटर बैंग वितरित किये जायेगें। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुए कम्पनी के मुख्य प्रबंधनिदेषक विरेन सिन्हा ने बताया कि यह बेग वर्षो से चल रह परम्परागत पेयजल परिवहन की तकनीक से निजात दिलायेगी, समारोह के मुख्य अतिथि मदन कोर ने कहा कि यह बेग महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी। वहीं उषा जैन ने कहा कि इसका नियमित उपयोग एक बड़ा सहारा बनेगी। वहीं पूर्व पीएमओं डाॅ. आर के माहेष्वरी ने कहा कि इसके उपयोग से कमर दर्द की समस्या से निजात मिलेगी। कार्यक्रम में कम्पनी के कार्यकारी निदेषक हरिकिषन भोखले, पी.पी. साहू, धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी अधिकारी महेष पनपालिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थें। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top