नई दिल्ली। आम जनता पर फिर महंगाई की मार पड़ी है। तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में 1.55 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ी हुई कीमतें आधी रात से लागू हो जाएगी।
बढ़ी हुई कीमतों में स्थानीय बिक्री कर और वैट शामिल नहीं है। पिछले एक महीने में चौथी बार पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। दाम में बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रूपए के कमजोर होने के कारण की गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। दो हफ्ते पहले ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों की समीक्षा की थी। पिछली बार 29 जून को पेट्रोल के दाम में 1.82 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें