12 हजार कान्स्टेबलों की भर्ती, आवेदन 22 से 
जयपुर। 
राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में 12 हजार 178 कान्स्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय ने ऑन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इसमें 30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आवेदन पत्र 22 जुलाई से 22 अगस्त, 2013 तक भरे जाएंगे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जसवन्त सम्पतराम ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र केवल ऑन लाइन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए पूरे प्रदेश में लगभग 3 हजार ई-मित्र कियोक्स एवं व्यक्तिगत इन्टरनेट साधनों का प्रयोग किया जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया सम्बन्धी विभागीय आदेश एवं विस्तृत विवरण राजस्थान पुलिस की वैबसाइट पर देखे जा सकते हंै।
सम्पतराम ने बताया कि राजस्थान के समस्त थानों में न्यूनतम 60 एवं ग्रमीण थानों में न्यूनतम 45 पुलिसकर्मियों को नियुक्त करने के राज्य सरकार के निर्णय के तहत वर्ष 2010 में 8 हजार एवं वर्ष 2012 में 10 हजार कान्स्टेबलों की भर्ती की जा चुकी है। अब 12 हजार 178 कान्स्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न होने पर राजस्थान पुलिस में 30 हजार कान्स्टेबलों की बढ़ोतरी होगी जो कानून एवं व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top