13 हजार रुपए की रिश्वत लेते कार्यालय सहायक गिरफ्तार 
बाड़मेर
सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय सहायक को तेरह हजार की रिश्वत लेते जोधपुर एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर एसीबी ने जांच शुरू की। यह रिश्वत परिवादी से बिल पास करने की एवज में मांगी थी। एसीबी जोधपुर के डीएसपी नरपतसिंह ने बताया कि परिवादी देवीलाल ने परिवाद दर्ज करवाया कि वह कल्प विद्यालय में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ऑपरेटर है। जिसका संचालन सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से किया जाता है। परिवादी ने बताया कि बिल पास करवाने के लिए कार्यालय सहायक को पहले चार हजार रुपए देना तय किया गया। बाद में उसने डिमांड बढ़ाते हुए तेरह हजार रुपए की मांग रखी। इसकी पुष्टि होने के बाद एसीबी टीम के साथ वे बाड़मेर पहुंचे। जहां पर परिवादी को सागर हॉस्पिटल के पास कार्यालय सहायक को रिश्वत के लिए बुलाया गया।
इस दौरान कार्यालय सहायक को तेरह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जिसे बाद में कोतवाली थाने लेकर गए। जहां पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बाद में एसीबी टीम को लेकर जोधपुर रवाना हुई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top