महिला ड्रेस सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
जैसलमेर, 13 जून/एसबीबीजे आर-सेटी जैसलमेर परिसर में चल रहे 21 दिवसीय महिला ड्रेस सिलाई प्रशिक्षण के दो कार्यक्रमों का का समापन कार्यक्रम गुरुवार को जिला कलक्टर एन.एल मीना के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानाराम पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।आरंभ में निदेशक ओ.पी. सांवल एवं अतिरिक्त अनुदेशक लालचंद धाकड़ द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस दौरान संभागियों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे गये हुनर को व्यवसायिक तौर पर अपना कर महिला सशक्तिकरण में अपनी अहम् भूमिका निभाने का आह्वान किया।

बैंक ऋण मुहैया कराएं
उन्होंने आरसेटी को निर्देश दिए कि रोजगार स्थापित करने हेतु अगर आवश्यक हो तो प्रशिक्षणार्थियों को समय पर एवं उचित मात्रा में प्राथमिकता से बैंक ऋण उपलब्ध करवाया जाए। उन्हाेंने निर्देशित किया कि बैंकों को प्रेषित किये जाने वाले ऋण आवेदन पत्रों की प्रगति की समीक्षा जिला स्तरीय बैठकों में नियमित रूप से की जाए, जिससे कि प्रत्येक आशार्थी को लाभान्वित किया जा सके।

मातृशक्ति सामथ्र्य पहचानें
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानाराम पटेल ने मातृ शक्ति को अपनी शक्ति पहचानने एवं अपने परिवार की आय में स्वरोजगार के माध्यम से वृद्धि करने का आवहान किया।

उन्होंने आर-सेटी जैसलमेर द्वारा चलाए जा रहे ब्यूटी पार्लर, कशीदाकारी, कम्प्यूटर बेसिक,कम्प्यूटर टैली, प्लम्बर, मोबाईल रिपेयरिंग, इलेक्टि्रशियन तथा महिला ड्रेस सिलाई प्रशिक्षणों की सराहना करते हुए सलाह दी कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजन करवा कर जिले के विकास में अहम भूमिका निभाएं। इस दौरान कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।

एक सौ प्रशिक्षणों में 2 हजार 752 जने लाभान्वित
आर-सेटी निदेशक ओ.पी. सांवल ने आगन्तुकाें को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्था की स्थापना से लेकर 31 मार्च 2013 तक संपन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि इस अवधि में 100 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 2 हजार 752 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इनमें 1 हजार 838महिलाएं सम्मिलित हैं।

इस दौरान जिला कलक्टर मीना एवं एसीईओ पटेल ने वर्तमान में चल रहे कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। सांवल ने संस्था द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमाें के बारे में उन्हें जानकारी प्रदान करते हुए संस्था द्वारा किये जाने वाले प्रचार-प्रसार, पहचान एवं जागरूकता अभियान, प्रशिक्षणार्थियों के बैंक ऋण हेतु प्रेषित आवेदन पत्रों, प्रशिक्षण के पश्चात संस्था द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के रोजगार से संबंधित संधारित किये जाने वाले रेकर्ड, सफल प्रशिक्षणार्थियों की कहानियों से संबंधित रेकर्ड आदि से अवगत कराया।

सांवल ने जानकारी दी कि आर-सेटी द्वारा शीघ्र ही ब्यूटी पार्लर, कशीदाकारी, कम्पयूटर बेसिक,प्लम्बर, मोबाईल रिपेयरिंग, इलेक्टि्रशियन तथा महिला ड्रेस सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किये जा रहे हैं। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति जो उपरोक्त प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं अपना आवेदन पत्र आरसेटी कार्यालय, मरु सांस्कृतिक केन्द्र प्रथम तल गड़ीसर चौराहा जैसलमेर (02992-250460, 9413397872) में कार्यालय समय में शीघ्र जमा करा सकते हैं ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top