पति ने अपनी पत्नी महिला इस्पेक्टर पर की अन्धाधुन फायरिंग 
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर शहर में उस वक्त सनसनी फेल गई जब एक सिरफरे पति ने अपनी महिला इस्पेक्टर पत्नी का अपरहण कर मारने की नियत से उसके पर अपनी ही गाड़ी में रखी रिवाल्वर उसके सर पर अन्धाधुन फायरिंग की और उसके बाद खुद पर अन्धाधुन फायरिंग कर सुसाइड करने की कोशशि की अब दोनों पति पत्नी जिन्दगी और मोत के बीच जूझ रहे है दोनों ने करीब दो साल पहले प्रेम विवाह किया था महिला बाड़मेर के मुख्य डाक घर में डाक निरीक्षक पद पर कार्यरत है . बाड़मेर शहर में सुबह जब डाक निरीक्षक कीर्तिका पालीवाल हमेशा की तरह ही अपने ऑफिस के लिए सुबह दस बजे अपने फ्लैट से कार में बैठकर रवना हुई इतने में ही उसके कार के आगे एक कार आकर रूकती है और उससे उसका पति सुनील मीणा गाड़ी से नीचे उतरता है और कीर्तिका की गाड़ी में जाकर उसके काच तोड़ कर उसके सर पर रिवाल्वर रख कर उसे अपनी कार में अपरहण कर ले जाता है और उसके बाद शहर के बाद हाइवे पर जाकर दोनों में झगड़ा होता है और उसके बाद सुनील मीणा अपनी पत्नी कीर्तिका पर अन्धाधुन फायरिंग कर उसे मोत के घाट उतरने की कोशशि करता है जब उसे लगता है अब कीर्तिका मर जाएगी तो फिर वह अपने पर ही अन्धाधुन फायरिंग कर खुद को मोत के घाट की कोशशि करता है उसके बाद आस-पास के लोग इन दोनों को अस्पताल लाकर इलाज शरू किया गया डॉक्टर गोरीशंकर के अनुसार दोनों के शरीर फायरिंग हुई दोनों का इलाज चल रहा है कीर्तिका के सर में भी गोली लगी है जिसके चलते अभी इन्हें जोधपुर रेफर कर दिया है
पुलिस को जेसे ही इस अन्धाधुन फायरिंग की खबर मिली तो पुलिस ने मोके पर जाकर रिवाल्वर ,गोलियों और गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जाच शरू कर दी है बाड़मेर उप अधीश्क नाजिम अली के अनुसार पहले पति ने पत्नी का अपरहण कर उस पर जमकर अन्धाधुन फायरिंग की और फिर खुद पर दोनों का प्रेम विवाह दो साल पहले हुआ था लेकिन कुछ समय से दोनों अलग अलग रहा रहे थे और दोनों के बीच अनबन चल रही थी हमने लड़की के बयान दर्ज कर दिए है जाच जारी है दोनों का इलाज चल रहा है इस घटना के बाद पूरा बाड़मेर सनसनी फेल गयी है डाक निरीक्षक कीर्तिका पालीवाल को इस बात का पहले ही अंदेशा था की उसका पति उसे मार सकता है इसलिए पुलिस को लड़की के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शरू कर दी है

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top