बाड़मेर कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती की कट आफ माक्र्स जारी

बाड़मेर, 21 जून।
बाड़मेर जिले मंे कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 के लिए चयनित अभ्यर्थियांे की अस्थाई वरियतानुसार श्रेणीवार प्राप्तांकांे की कट आफ माक्र्स शुक्रवार को जारी कर दी गई। इसको बाड़मेर एनआईसी की वेबसाइट पद  पर अपलोड करने के साथ जिला परिषद के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया गया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 मंे चयनित सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियांे की कट आफ माक्र्स 68.984 रही। सामान्य वर्ग की महिला की 61.320, विधवा श्रेणी की 30.477, विवाह विच्छेद श्रेणी की 42.538 कट आफ रही। इसी तरह अनुसूचित जाति वर्ग में नान टीएसपी क्षेत्र के लिए सामान्य 63.184, महिला 53.308, विधवा 27.300, विवाह विच्छेद श्रेणी की कट आफ माक्र्स 34.462 रही। उन्हांेने बताया कि अनुसूचित जन जाति नान टीएसपी सामान्य की 56.384, महिला 52.877,विवाह विच्छेद की 38.446 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग मंे सामान्य 65.538, महिला 58.800, विधवा 24.338 तथा विषेष पिछड़ा वर्ग की कट आफ माक्र्स 64.892 रही। निःषक्तजन श्रेणी मंे एलडीसीपी की 64.440,वीआई 44.154, एचआई की 28.108, भूतपूर्व सैनिक की 24.877 एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी की कट आफ लिस्ट 31.662 रही। बाड़मेर जिले मंे कनिष्ठ लिपिक के 797 पदांे पर भर्ती प्रक्रिया चल रही हैं।
गुगरवाल ने बताया कि कट आॅफ जारी होने के बाद अब 25 जून को स्थापना समिति की बैठक ह®गी। इस बैठक में वरियता सूची का अनुम®दन ह®ने के बाद नियुक्ति के लिए पंचायत समिति आवंटन कर विकास अधिकारियों क® सूची भेज दी जाएगी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top