वार्ड संख्या 27 व 6 बी एस पी एल प्रतियोगिता के फाइनल में, फाइनल मुकाबला रविवार को 
बाड़मेर 
स्थानीय आदर्ष स्टेडियम में आयोजित बाड़मेर सुपर प्रिमियर लीग वार्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवें दिन सेमीफाईनल का प्रथम मैच वार्ड संख्या 31 इन्द्रा काॅलोनी व वार्ड संख्या 27 नेहरू नगर के मध्य खेला गया वार्ड संख्या 27 ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वार्ड संख्या 31 ने 103 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में वार्ड 27 ने जीत का लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल किया। इस प्रकार वार्ड संख्या 27 चार विकेट से जीता। मैच में मैन आॅफ द मैच संजय भवानी 35 रन एंव 2 विकेट लेकर मैन आॅफ द मैच रहे। मैच में अम्पायर की भूमिका विजय मायला एवं मोबताराम ने निभाई और स्कोरर भवानीसिंह चूली थे। 

दुसरा सेमीफाईनल मैच वार्ड संख्या 6 व 11 के मध्य खेला गया वार्ड 6 ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 आॅवर में सात विकेट खोकर 161 रन बनाये जिसमें कप्तानी पारी खेलते हुए पुखराज माली ने 102 की शतकीय पारी खेली व दो विकेट भी लिए। जिसके जवाब मैं वार्ड संख्या 11 की टीम 8 विकेट खोकर 151 रन ही बना पाई। इस प्रकार रोमाचंक मुकाबले वार्ड संख्या 6 दस रन से विजय रहा। मैच में अम्पायर रमेष महर्षि एवं मनोहर सिंह तथा स्कोरर भवानी व जेठदान थे। उक्त सेमीफाईनल मुकाबलों के वक्त बाड़मेर शहर के सैकड़ों क्रिकेट प्रेमीयों से स्टेडियम की दर्षक दीर्घा खचाखच भरी रही। 

मैचों के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलौर, वरिष्ठ पत्रकार प्रेमदान देथा, आंन्नद सिंह सोढा, पुखराज सोनी, जसवंतसिंह, हड़वन्तसिंह, विजय मायला, कैलाष गोड़, मोबताराम, सहित कई क्रिकेट प्रेमी तथा वरिष्ठ नागरिकों ने खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top