हार के डर से पैसा बांट रही है सरकार - भादू
बाड़मेर:
भाजपा नेता रणवीर सिंह भादू ने कहा कि साढे चार साल तक प्रदेष की जनता को कांग्रेस सरकार ने पूरी तरह दुःखी रखा। न तो किसानों को पर्याप्त बिजली दी और न ही पषुओं के लिए चारें-पानी की व्यवस्था की। उल्टे बिजली के दाम लगातार बढाती रही जिससे मंहगाई बहुत बढ गई। आमजन इस मंहगाई की मार से त्रस्त हैं। अब छः महिने चुनाव के बच गये तो हार का डर सताने लगा इसलिए सरकार हार के डर से पैसा बांट रही हैं, परन्तु प्रदेष की जनता इनकी चाल को समझ चुकी है, इसलिए अब जनता इस थोड़े से लालच में आने वाली नहीं हैं। यह बात भादू ने बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दौरे के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से कही। भादू पिछले कई दिनांे से बाड़मेर जिले में 12 जुलाई को भाजपा प्रदेषाध्यक्ष वसुन्धरा राजे की प्रस्तावित सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों हेतु सक्रिय रूप से लगे हुए है। भादू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों एवं बाड़मेर षहर में सुराज संकल्प यात्रा के बैनर, पोस्टर एवं पैम्लेट आदि वितरण कर दिया गया हैं। आमजन मंे भी यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा हैं। भादू ने विष्वास व्यक्त किया कि बाड़मेर जिले की यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा होगी। इन्होने कहा कि यात्रा की तैयारियों हेतु मेरे साथ बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा संगठन के सभी सक्रिय युवा कार्यकर्ता लगे हुए हैं। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top