रेलवे कैरिज कार्यशाला में “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाया
जोधपुर
दिनांक 05 जून, 2013 को उत्तर पश्चिम रेलवे कैरिज कार्यशाला, जोधपुर में “विश्व पर्यावरण दिवस” हर्षोल्लास से मनाया गया।प्रातः कार्यशाला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिसमें मुख्यतः उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर व अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण थे, मीठा नीम, सेंजन, नींबू, एलोवेरा, अशोक आदि के पौधों का रोपण किया गया। कर्मचारियों के बच्चों की सक्रिय भागीदारी में पर्यावरण संबंधी ड्राईंग प्रतियोगिता हुई जिसमें मा. नकुल सैन, सुश्री प्रिशा गौतम, मा. रितिक पुरोहित क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे और भाषण प्रतियोगिता में सुश्री चारूल उपाध्याय (प्रथम) रहीं।कर्मचारियों द्वारा स्लोगन व लेख प्रस्तुत जिसमें श्री राजेश पुरोहित, श्री तेजेंद्र सिंह देवडा व श्री भूर चंद सोनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।बैठक में पर्यवेक्षकों द्वारा पर्यावरण संबंधी जानकारी साझा की गई।उप मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री महेश मीणा ने संबोधन में कहा पर्यवेक्षकों व बच्चों द्वारा प्रस्तुत जानकारी प्रभावी व दिशा देने वाली थी, हमें अब से इस ओर सार्थक प्रयास करने होंगे। उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सत्यवीर सिंह यादव ने संबोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस एक विषय विशेष को लेकर मनाया जाता है, यह वर्ष “सोचें – खायें – बचायें” विषय पर आधारित है, अतः सभी अपने स्तर पर खाद्यान की बचत करें ताकि अन्य जरूरतमंदों को भी भोजन मुहैया हो सके साथ ही उर्जा का विवेकपूर्ण उपयोग कर उर्जा की खपत में कमी करें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top