'जोधा-अकबर' धारावाहिक पर रोक लगाने की मांग 
बाड़मेर
एक टीवी चैनल पर प्रस्तावित 'जोधा-अकबर' के प्रसारण होने से पूर्व ही इस पर विवाद बढ़ता जा रहा है। राजपूत समाज की ओर से धारावाहिक में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप के बाद कई संगठन इसके विरोध में आ गए हैं। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने धारावाहिक पर रोक लगाने को लेकर चैनल प्रबंधन और धारावाहिक निर्माता एकता कपूर को चेतावनी भरा पत्र भेजा। तामलोर ने बताया कि जल्द ही इसके विरोध में जिलेभर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने पत्र में बताया कि जोधा-अकबर धारावाहिक में इतिहास के कई पहलुओं को गलत तरीके से पेश कर युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है। यदि शीघ्र ही इस पर रोक नहीं लगाई गई तो युवा वर्ग इसे किसी भी सूरत में चलने नहीं देगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा। अनवरसिंह बंधड़ा, आवड़सिंह सोढ़ा, जगमालसिंह ताणू, हरीशसिंह महाबार आदि ने भी जोधा-अकबर सीरियल पर रोक लगाने की मांग की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top