39 आरएएस अफसरों के तबादले
जयपुर

इसी प्रकार वासुदेव मालावत को एडीएम, श्रीगंगानगर, वेद सिंह को संयुक्त सचिव, गृह (पुलिस) विभाग, जयपुर, नारायण दास मटाई को एडीएम, झालावाड़, संजू शर्मा को भू प्रबंध अधिकारी, अलवर, इकबाल हुसैन को सीईओ, जिला परिषद, टोंक, प्रमोद कुमार जैन को एडीएम, सवाई माधोपुर, शंकरलाल शर्मा को जिला आबकारी अधिकारी, श्रीगंगानगर, महेश भारद्वाज को ए.सी. (प्रशासन), आबकारी विभाग, जयपुर, उमरदीन खान को ए.डी., आईईसी-पीडी- एनआरएचएम, जयपुर, श्याम सिंह राजपुरोहित को सचिव (प्रशासन), जोधपुर डिस्कॉम, जोधपुर जयपुर लगाया गया है।
इसी प्रकार भंवर लाल मेहरा को रजिस्ट्रार, जेएनवी, विश्वविद्यालय, जोधपुर, शक्ति सिंह राठौड़ को एमडी, राजस्थान बीज निगम, जयपुर, सूबे सिंह यादव को संयुक्त सचिव, राजस्व विभाग, जयपुर, अर्जुन राम चौधरी को संयुक्त सचिव, खान विभाग, जयपुर, रामपाल शर्मा को संयुक्त सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग (द्वितीय), जयपुर, डॉ. गुंजन सोनी को रजिस्ट्रार, पैरा मेडिकल काउंसिल, चिकित्सा विभाग, जयपुर, निशु अग्निहोत्री को उप परियोजना अधिकारी, टीएडी, प्रतापगढ़, मोहम्मद अबूबक को सचिव, अल्प संख्यक आयोग, जयपुर, रमेश चंद गुप्ता को उपसचिव, गृह (अपील) विभाग, जयपुर, हाकम खान को भूमि अवाप्ति अधिकारी, एसई कार्यालय, सिंचाई वृत्त, झालावाड़, सुभाष महरिया को संयुक्त निदेशक, राजस्थान राज्य भंडारण निगम, जयपुर, राधे प्रताप सिंह को निजी सचिव, अध्यक्ष, विधानसभा, जयपुर, कैलाश चंद यादव को सचिव, जेडीए, जोधपुर, धारा सिंह मीणा को सहायक सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर लगाया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें