चोरी किया गया ट्रक बरामद
बाड़मेर
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की 8 मई को प्रार्थी अयुबखान पुत्र हबीबखान निवासी कोटड़ा ने मुकदमा दर्ज करवाया ंथा कि सोनड़ी युनियन से उसका ट्रक जीजे 08 डब्लु 1977 अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे। जिस संबंध में पुलिस थाना सदर, पर प्रकरण दर्ज किया जाकर वाहन की तलाश पतारसी की गई। जिसके परिणामस्वरूप मुखबीर की ईत्तला पर चोरी गए ट्रक सरहद गोलिया गर्वा मे गोगाजी की जाल के पास से लावारिश हालात मे खड़े को बरामद किया गया जाकर अज्ञात चोरो की तलाश जारी है।
अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम रतनाराम पुत्र नेहचलाराम मेगवाल निवासी स्वामी का गाव के कब्जा से 42 पवे अग्रेजी शराब व 6 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व थाना शिव मे प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह श्री राजेद्रसिह उप नि. थानाधिकारी चोहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम प्रेमसिंह पुत्र बेरीसालसिह राजपूत निवासी सणाउ के कब्जा से 3 बोतल हथकड़ी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व थाना चोहटन पर प्रकरण दर्ज किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें