मीठड़ा हत्याकाण्ड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त 

बाड़मेर 

बीते दिनों हुए मीठड़ा हत्याकाण्ड में एक ओर आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल को और वारदात में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया है 
पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार नरेद्रसिह मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर तथा नाजिमअली वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देशन मे गठित थाना सदर की टीमो ने विगत दिनो मिठड़ा मे गिरधरसिंह पुत्र चैनसिंह राजपूत की हत्या करने वाले तीसरे आरोपी अचलाराम पुत्र गेनाराम जाति जाट निवासी जायडु पुलिस थाना रामसर को आज उत्तरलाई से गिरफतार किया गया है। इस हत्याकाण्ड के दो आरोपी किरताराम व कवराराम पहले ही पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे है। अभियुक्त किरताराम की ईतला पर हत्या करने मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर नम्बर आजे 04 जीए 8737 को दिनांक 08.05.13 को धनलक्ष्मी मोटर्स झालामण्ड जोधपुर से श्री ताराराम नि.पु. मय टीम द्वारा जब्त की गई। वक्त वाका वारदात मे वार्ता मे उपयोग लिए गए मोबाईल अभियुक्तो से बरामद की गए है। घटना मे शरीक अन्य मुलजिमानो के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। हत्या के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को किरताराम डेन्टिग, पेन्टीग व रिपेयेरिग हेतु जोधपुर छोड़कर आया था। जिसका सत्यापन गैरेज मालिक से किया गया। घटना में सरीक चौथे अभियुक्त की तलाश मुश्तैदी से की जा रही है। जिसे शीध्र गिरफतार किया जावेगा। 




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top