जयपुर।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थन के सीनियर सैकण्डरी विज्ञान का परिक्षा परिणाम गुरूवार को घोषित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री बृज किशोर शर्मा ने शाम चार बजे राधाकृष्णन शिक्षा संकुल के राजीव गांधी विद्या भवन में परिणाम जारी किया।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पी.एस. वर्मा ने बताया कि विज्ञान वर्ग की परीक्षा के लिए 1 लाख 83 हजार 519 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 1 लाख 80 हजार 459 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड एवं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की वेबसाइट पर उपलब्द है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें