चीन के साथ हुए समझौते का खुलासा करे सरकार : मानवेन्‍द्र
बाड़मेर। 
बाड़मेर के पूर्व सांसद कनर्ल मानवेन्‍द्रसिंह ने यूपीए सरकार की विदेशनीति को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि केन्‍द्र सरकार भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ और पाकिस्‍तानी जेल में भारतीय कैदी सरबजीत के मामलें में रणनीतिक स्‍तर पर पुरी तरह से विफल रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि यह देश को शर्मसार करने वाली घटना है कि चीनी सैनिक 20 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए और सरकार तमाशबीन बनी रही है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि देश और दुनिया भर में इस मामलें को लेकर उथल-पुथल मची हुई थी, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री चुप्‍पी साधे बैठे रहे।
मानवेन्‍द्र ने कहा कि सरकार का इस बात का खुलासा करना होगा कि चीन के साथ क्‍या समझौता किया गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि पहले चीनी सैनिकों ने 20 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुसपैठ की और बाद में चीन के साथ हुए गुप्‍त समझौते और अपने ही देश की सीमाओं में भारतीय सैनिकों पीछे हटने की शर्तो पर चीनी सेना पीछे हटी। पूर्व सांसद ने कहा कि जनता को यह बात जानने का हक है कि चीन के साथ सरकार ने क्‍या समझौता किया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top