जिले में राजकीय ग्रामीण विद्यालयी विद्यार्थियों ने बाजी मारी 
जैसलमेर, 
21 मई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कला वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस परीक्षा परिणाम में जैसलमेर जिले में सर्वाधिक अंक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांधन की छात्रा कुमारी मानषी पुत्राी नाथूराम ने 81.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया है। इसी प्रकार अजित सिंह पुत्रा तनेराव सिंह स्वामी विवेकानन्द बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर ने 81.40 प्रतिशत अंक अर्जित करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। 
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीवल्लभ पुरोहित ने बताया कि जिले में तृतीय स्थान पर रही कुमारी मोनिका पुत्राी रामस्वरूप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोख ने 80.20 प्रतिशत अंक अर्जित किए। वहीं चतुर्थ स्थान पर कुमारी मीना पुत्राी तीर्थ राम ने 79.80 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इसीप्रकार करणी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के आनन्द कुमार वैष्णव पुत्रा ओम प्रकाश वैष्णव ने 79.20 अंक अर्जित कर पांचवां स्थान प्राप्त किया। 
उन्होंने बताया कि जिले में छठे स्थान पर रही पूर्णा चौहान पुत्राी सत्यनारायण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण ने 79 प्रतिशत अंक अर्जित किए वहीं करणी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के सातवें स्थान पर रहे छगन सिंह पुत्रा कूम्प सिंह ने 78.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। गणेशा राम पुत्रा दीना राम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भणियाणा ने 78.40 प्रतिशत प्राप्त कर आठवां स्थान अर्जित किया तथा देवा राम पुत्रा राजू राम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांधन एवं मान्टेशरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्रा कुमारी सुचित्रा पाऊ पुत्राी ओम सिंह पाऊ ने 7878 प्रतिशत अंक अर्जित कर नवे स्थान रहे। इसी प्रकार दसवें स्थान पर रही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झिंनझनियाली की छात्रा कुमारी सोनू जैन पुत्राी पवन कुमार ने 77.80 प्रतिशत प्राप्त किये है। इस प्रकार जिले की मरीट में छात्राए अव्वल रही।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top