पेयजल आपूर्ति में लापरवाही बर्दास्त नही होगी 

जरूरत पडने पर टेंकरों से भी करे तत्काल पेयजल परिवहन 

जैसलमेर, 21 मई/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे एवं इसके लिए विभाग के नीचे के स्तर के कनिष्ठ अभियन्ताओं एवं अन्य कार्मिको को पाबन्द करे की आम जन को पीने का पानी समय पर मिले। उन्होंने कडे निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति में लापरवाही को किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं अन्य समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ आर सोनी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अशोक चौधरी, पोकरण चाँदमल वर्मा के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

सूचना मिलते ही तत्काल करे पीने के पानी की व्यवस्था 
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को निर्देश दिए कि वे वर्तमान में जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां तत्काल टेंकरों या अन्य पेंयजल स्कीम से प्राथमिकता से पानी पहुचाना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी कार्मिक की गलती के कारण समय पर लोगो को पानी नही मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। 

टेंकरो से पेयजल परिवहन की करे सरपंचों से चर्चा 

जिला कलक्टर त्यागी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ ही उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए ि कवे जिले में घोषित अभाव ग्रस्त गांवों में टेंकरों से पेयजल परिवहन करने के संबंध में बुधवार को ही ग्राम पंचायतों के सरपंचों की बैठक लेकर उनसे पेयजल परिवहन का जिम्मा सौपने पर विस्तार से चर्चा कर ले यदि सरपंच गण पेयजल परिवहन के प्रति असमर्थता जाहिर करे तो उनसे लिखित में लेकर पेयजल विभाग के माध्यम से आवश्यकतानुसार टेंकरों से पेयजल परिवहन करवाना प्रारम्भ कर दे। उन्होंने इस कार्य को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए एवं पटवारी एवं ग्राम सेवको के माध्यम से पेयजल समस्या ग्रस्त गांवों व ाणियों की सूची भी प्राप्त कल ही कर ले। 

संवेदनशीलता से सुने लोगो की पानी के बारे में समस्याए 

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति पेयजल की समस्या लेकर उनके पास आता है उसको पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सुने एवं तत्काल ही वहां पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि गर्मी में पीने के पानी की आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करे। 

एक जनू तक करे विद्युत कनेक्शन जारी 

जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि पेयजल स्कीमो पर 78 घण्टे नियमित रूप से बिजली आपूर्ति कराना सुनिश्चित करे ताकि गर्मी में लोगों एवं पशुओ को पीने का पानी समय पर मिलता रहे। उन्होंने पोकरण क्षेत्रा में जिन 8 बुस्टिंग स्टेशन एवं नलकूपों के विद्युतीकरण का कार्य 1 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए ताकि उस क्षेत्रा में पीने का पानी सुचारू रूप से उपलब्ध हो सके। उन्होंने पेयजल के डायरेक्ट फिडर के लिए भी एक सप्ताह में डिमाण्ड नोट जलदाय विभाग को जारी करने के निर्देश दिए। 

उपखण्ड अधिकारी करे रजिस्टर का सत्यापन 

जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि वे विभाग के निर्धारित माप दण्ड के अनुरूप खराब ट्रासफॉर्मरों को बदलने की कार्यवाही करे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रासफॉर्मर बदलने के संबंध में विद्युत विभाग द्वारा जो रजिस्टर संधारित किया जाता है उसका औचक निरीक्षण करे। उन्होंने पेयजल स्कीमों पर विद्युत फॉल्ट को त्वरित दुरस्त करने के लिए पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

खराब नलकूप ठीक करवाकर करे चालू 

अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को खराब नलकूपों को शीघ्र चालू कराने, नई जीएलआर में पाईप लाईन आपूर्ति करने, पूरानी जीएलआर जिसमें पानी नही जा रहा हो उसकी जांच कर उसमें पानी आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नोख मे ीले तारों को कसने के साथ ही अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे आंधियों से सडक पर जमने वाली मिट्टी को तत्काल हटाने की कार्यवाही करे। 

पेयजल आपूर्ति की दी जानकारी 

अधीक्षण अभियन्ता जलदाय दिनेश चन्द्र हर्ष ने जिले में हो रही पेयजल आपूर्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं जिला कलक्टर के निर्देश पर अनकमीशन गांव व ाणियों की सूची उपलब्ध कराने की बात कही। अधिषाशी अभियन्ता जलदाय पोकरण दिनेश नागौरी ने बताया कि पोकरण क्षेत्रा में डायरेक्ट फिडर के लिए डिमाण्ड नोट जारी करने के लिए विद्युत विभाग को आवेदन पत्रा प्रस्तुत कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि जरूरत के अनुरूप समस्याग्रस्त गांवों व ाणियों में टेंकरों से भी पेयजल आपूर्ति की जा रही है। 

ये थे उपस्थित 

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी के.डी चारण, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत गोपाराम सिरवी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अधिकारी भी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top