आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही
रूपाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय जाब्ता द्वारा चौहटन चौराया पर मुलजिम प्रेमाराम पुत्र भूराराम सांसी नि. सांसीयो का तला को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 24 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
महेन्द्र पुत्र घेवरचंद जैन नि. बालोतरा ने मुलजिम मुकेश पुत्र चम्पालाल जैन नि. बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाना जिससे वाहन पल्टी खा जाने से चालक मुकेश की मृत्यु होना व अन्य सवार के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
जोधपुर निवासी ने मुलजिम पियुष पुत्र हरीश माली नि. मण्डोर जोधपुर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा सरहद पचपदरा में मुस्तगीसा के साथ मारपीट कर, बल प्रयोग कर दुपटा खींच कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
एन्थोनी जोसफ मैनेजर विन्डस्वामी कम्पनी लि. महावीर नगर बाड़मेर ने मुलजिम हीराराम वगेरा 1012 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर अपने वाहन कम्पनी में लगवाने हेतु धमकिया देना व काम रूकवाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
सवाई पुत्र रिखबदास सोनी नि. रॉयकॉलोनी बाड़मेर ने मुलजिम रूपसिंह पुत्र हसराजसिंह राजपूत वगेरा 34 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
राजेन्द्रकुमार पुत्र भंवरलाल जैन नि. बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा जटियो का पुराना वास स्थित मुस्तगीस के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने चुराना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पुराराम पुत्र तोगाराम जाट नि. बुठ जेतमाल ने मुलजिम ट्रक चालक भंवरलाल पुत्र रामलाल विश्नोई के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के वाहन के टकर मारना जिससे मुस्तगीस के पुत्र वीराराम के चोटे आने से जैर ईलाज मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें