दारा सिंह का बेटा गिरफ्तार
मुंबई। 
स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बॉलीवुड के कनेक्शन की तस्वीर धीरे धीरे साफ हो रही है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को दिवंगत दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार बुकी रमेश व्यास से पूछताछ में विंदू का नाम सामने आया था। 
विंदू पर सटोरियों से लगातार संपर्क में रहने का आरोप है।पुलिस ने रमेश को आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि विंदू के बुकी रमेश व्यास से रिश्ते हैं। 
तीन बुकीज की गिरफ्तारी के बाद से क्राइम ब्रांच की विंदू पर नजर थी। विंदू आईपीएल मैचों के दौरान कई बार टीम इण्डिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के पास बैठे हुए देखे गए थे। धोनी के करीबी सूत्रों ने कहा है कि उनका या टीम का विंदू से कोई लेना देना नहीं है। विंदू कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-3 के विजेता रहे हैं। 
सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस ने घंटों विंदू से पूछताछ की। एक न्यूज चैनल के अनुसार विंदू ने सट्टेबाजी करना स्वीकार किया। विंदू से सोमवार रात पूछताछ की गई थी और गिरफ्तार मंगलवार सुबह किया गया। 

हैरान हूं: महेश भट्ट 
निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने कहा है कि वे आईपीएल सट्टेबाजी में विंदू दारा सिंह के शामिल के शामिल होने की बात सुनकर सन्न हैं। महेश ने कहा,जब आप विंदू के बारे में सोचते हैं तो तब आपके जहन में दिवंगत दारा सिंह की छवि होती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top