बाड़मेर में महात्मा गांधी नरेगा का सामाजिक अंकेक्षण शुरू 

बाड़मेर,30 मई। 
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले मंे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार से सामाजिक अंकेक्षण षुरू हुआ। इसके तहत महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत एवं अन्य कार्यकारी एजेंसियांे द्वारा करवाए गए कार्याें का मौके पर भौतिक सत्यापन करने के साथ ग्राम सभाआंे मंे आमजन को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा रहा है।

बाड़मेर जिले की आठांे पंचायत समितियांे मंे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभाआंे का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे एवं सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्यांे ने ग्राम सभा मंे अंकेक्षण प्रस्तुत प्रस्तुत की। साथ इसको लेकर आमजन के एतराज दर्ज किए गए। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले मंे पंचायत समिति षिव को छोड़कर षेष ग्राम पंचायतों की सामाजिक अंकेक्षण अवधि 1 अप्रेल 2011 से 31 मार्च 2013 एवं पंचायत समिति षिव की ग्राम पंचायतों की अंकेक्षण अवधि 1 अक्टूबर 2011 से 31 मार्च 2013 तक निर्धारित की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अब 6 जून को बाड़मेर पंचायत समिति की जालिपा ,दूदाबेरी, देरासर, खड़ीन, गंगाला, चाडी,चाडार मदरूप, सेतराउ, रामसर, भाचभर, बबुगूलेरिया, कंटल का पार, गागरिया, धोरीमन्ना पंचायत समिति की बिसारणिया, ओगाला, केकड़, खारी ,चैनपुरा, धोरीमन्ना, नेडीनाडी, नेहरों की नाडी, बामणोर, भलीसर, राणासर कला, बोर चारणान, सिणधरी पंचायत समिति की होडू, कोषलू, सणपा मानजी, कमठाई,सिणधरी, पायला खुर्द, रावतसर, सांजटा,नोखड़ा, निम्बलकोट, सड़ा, पायला कला, बालोतरा पंचायत समिति की जागसा, आसोतरा, माजीवाला, कनाना, किटनोद, पारलू, कांकराला, बिठूजा, उमरलाई, मूगडा, सराणा, ढाणी सांखला, कुडी, पचपदरा, चैहटन पंचायत समिति की सेड़वा, अरटी, साता, बाखासर, बावरवाला, भलगांव, चिचड़ासर, पनोरिया, फागलिया, भंवरिया, तरला, हाथला, झड़पा, बायतू पंचायत समिति की बायतु पनजी, बाटाडू, हीरा की ढ़ाणी, झाख, कपूरडी, खींपर, खोखसर, लूनाड़ा, माधासर, मूढो की ढ़ाणी, सवाउ मूलराज, सवाउ पदमसिंह, षिव पंचायत समिति की नीम्बला, नागड़दा,मौखाब कला, काष्मीर, उण्डू,भींयाड़, बालेवा, खारची, हरसानी, तामलोर, जैसिंधर गांव, सिवाना पंचायत समिति की धारणा, मिठौड़ा, पादरू, कांखी, सैला,कुण्डल, धीरा,काठाडी,रमणिया, भागवा मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। इन पंचायतांे मंे सामाजिक अंकेक्षण की तिथि 02 से 05 जून रहेगी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top