बंसल को लेकर सस्पेंस बरकरार
नई दिल्ली।
रेल मंत्री पवन बंसल को लेकर सस्पेंस बना हुई है। रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर करीब दो घंटे तक चली कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ। बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री नारायम सामी ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की।
बैठक में सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहम पटेल भी मौजूद थे। बैठक में चीनी घुसपैठ के मसले पर भी चर्चा हुई। शनिवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के आवास पर कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। इसमें भी कोई फैसला नहीं हो पाया था। रेल मंत्री का भांजा 90 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ था।
भाजपा ने बंसल का इस्तीफा मांगा है। बंसल ने अपनी सफाई में कहा है कि उनका भांजे के साथ कोई बिजनेस लिंक नहीं है। उनके फैसलों को भांजा प्रभावित नहीं कर सकता। इस बीच कांग्रेस ने सभी पार्टी सांसदों सांसदों और पार्टी प्रवक्ताओं को दिल्ली बुलाया है।
इससे पहले पार्टी ने राशिद अल्वी को प्रवक्ता पद से हटा दिया। राज बब्बर और शकील अहमद को प्रवक्ता बनाया गया है। रेणुका चौधरी,संदीप दीक्षित और पीसी चाको को प्रवक्ता पद पर बरकरार रखा गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें