एक लाख की घूस लेते रेंजर गिरफ्तार 
चित्तौड़गढ़। 
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने रविवार को चित्तौड़गढ़ के रेंजर को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते दबोच लिया। किसी फिल्मी सीन की भांति हुई इस कार्रवाई में जैसे ही आरोपी रेंजर मनोहर सिंह नाहर को रिश्वत की राशि थमाइ्र गई,उसकी नजर ताक लगा कर बैठी एसीबी की टीम पर पड़ गई।

ranger caught red handed in chittorहड़बड़ाहट में रेंजर ने भाग कर दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन टीम के साथ तैनात महिला सिपाहियों और अन्य पुलिस कर्मियों ने कुछ पलों में ही दरवाजे की कुंडी तोड़ डाली और रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा रेंजर के मकान से लाखों रूपए की नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं। 

वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष देवीसिंह राजपुत ने एसीबी में शिकायत की थी कि बजट की स्वीकृति के बदले रेंजर रिश्वत मांग रहा है। सत्यापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्रसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में टीम ने रविवार दोपहर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top