मुंबई ने चेन्नई को 60 रन से हराया 

मुंबई। शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 60 रन से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन बनाए। 
जीत के लिए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की पूरी टीम 79 रन बनाकर आउट हो गई। मुंबई की जीत में मिशेल जॉनसन और प्रज्ञान ओझा का अहम योगदान रहा। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। लसिथ मलिंगा ने दो,हरभजन सिंह और पवन सुयल ने एक-एक विकेट लिया। 
माइक हसी और रविन्द्र जडेजा को छोड़कर चेन्नई का कोई बल्लेबाजी ज्यादा वक्त तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। चेन्नई के तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top