सिंह व अली को रजत पदक 

बाड़मेर
राजस्थान टीम ने 30वीं राट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो कोलकाता में 30 अप्रेल से 07 मई 2013 तक आयोजित हुई में बाड़मेर के योगेन्द्रसिंह सो़ा व मोहम्मद अली ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने रजत पदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। जिला बास्केटबॉल संघ बाड़मेर के अध्यक्ष जगदीश चौहान ने बताया कि फाईनल मैच में उसे संघार्पूर्ण मुकाबले में 7779 अंको से दिल्ली से पराजय हुई, लेकिन टीम ने अपने खेल कौशल से सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले के दो खिलाड़ियो ने अपनी अहम भूमिका निभाई। योगेन्द्रसिंह ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाड़मेर टीम व मोहम्मद अली ने जैसलमेर टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जिस पर उनके खेल कौशल के कारण उनका चयन राजस्थान टीम में किया गया था। राजस्थान टीम के द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर जिला बास्केटबॉल संघ, बाड़मेर द्वारा पूरी टीम व बाड़मेर जिले की योगेन्द्रसिंह व मोहम्मद अली को बधाई प्रोित की है। दोनो खिलाड़ियो के बाड़मेर आगमन पर जिला बास्केटबॉल संघ, बाड़मेर द्वारा उनका स्वागत सत्कार किया जायेगा। जिला बास्केटबॉल संघ बाड़मेर एवं युवा खिलाड़ियो में दोनो खिलाड़ियो के बाड़मेर पहुचने की उत्सुकता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top