बेटियां भविश्य में राजस्थान का नाम रोशन करेंगी
बाडमेर।
बेटियों ने राज्य ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है और गर्व की बात है कि हमारी राज्यपाल भी महिला ही हैं। बाडमेर जिले की बेटियां भी भविश्य में राजस्थान का नाम रोशन करेंगी, क्योंकि अब हालात बदल रहे हैं और बेटियां आगे आ रही हैं। ये विचार मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने निम्बाणियों की ाणी में आयोजित पधारो म्हारी लाडो कार्यक्रम के तहत कही। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग, केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया एवं स्माईल फाउंडेशन इंडिया की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में केयर्न अधिकारी वैरोनिका जॉर्ज, सुश्री लीला, सरपंच संतोश चौधरी व प्रधानाचार्य धनराज चौहान बतौर अतिथि मौजूद रहे। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। कार्यक्रम में केक काटकर बच्चियों का जन्मदिन मनाया गया और उन्हें शैक्षणिक किट प्रदान की गई। वहीं थाली बजाकर बेटेबेटियों का भेदभाव समाप्त करने के लिए छात्रछात्राओं को प्रेरित किया गया।
जागरूकता महाअभियान ॔पधारो म्हारी लाडो’ के तहत हुए इस कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। बालिकाओं को संबोधित करते हुए केयर्न अधिकारी वैरोनिका जॉर्ज ने कहा कि जब तक बेटेबेटियों का भेदभाव समाप्त नहीं होगा, तब तक समाज तरक्की नहीं कर सकता। भेदभाव की वजह से समाज में बहुत सी बुराईयां आ गई हैं, जिन्हें खत्म करने के लिए भेदभाव को समाप्त करना होगा। उन्होंने बेटियों को भविश्य में बालिकाओं के जन्म पर थाली बजाने के लिए प्रेरित किया, जिस पर बालिकाओं ने हाथ उठाकर सहमति जताई। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने पधारो म्हारी लाडो जागरूकता महाअभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला आशा समन्व्यक राकेश भाटी, स्माईल फाउंडेशन इंडिया के संजय जोशी, मूलचंद खीची, हेल्पेज इंडिया के केदार शर्मा, एनएसएस प्रभारी रूपसिंह जाखड़, शारीरिक शिक्षक स्वरूपाराम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन अध्यापक दीपाराम जांगिड़ ने किया।
ये लाडलियां हुई सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान तीन वशर तक की बालिकाओं का जन्मदिन मनाया गया। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि निर्मला पुत्री जोगाराम, ज्योति पुत्री भंवराराम, अनिता पुत्री विशनाराम, अणदु पुत्री पूनमाराम और भूरी पुत्री पूनमराम का जन्मदिन मनाकर भौक्षणिक किट उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इसी तरह तीन माह तक की बच्चियों कमला पुत्री मालाराम एवं रामेश्वरी पुत्री कंवराराम को स्वास्थ्य किट दी गई। वहीं शिक्षा, खेलकूद व अन्य स्पर्द्धाओं ने उत्कृश्ट प्रदशर्न कर चुकीं छात्राओं पुश्पा, मायावती, पार्वती, आशा, अनिता, नत्थू, देवीश्री, कमला व तुलसी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को भी मौके पर ही अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें