निर्मल भारत एवं साक्षरता के ब्लाक कोर्डिनेटर्स की बैठक 10 को

-निर्मल भारत अभियान के तहत प्रोजेक्ट इंपलीमेषन प्लान तैयार करने को होगा विचार-विमर्ष

बाड़मेर, 8 मई। निर्मल भारत अभियान के तहत प्रोजेक्ट इंपलीमेषन प्लान तैयार करने के लिए साक्षरता एवं निर्मल भारत योजनान्तर्गत कार्यरत ब्लाक कोर्डिनेटर्स की बैठक 10 मई को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार मंे रखी गई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि निर्मल भारत अभियान के तहत प्रोजेक्ट इंपलीमेषन प्लान तैयार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के परिवारांे एवं संस्थाआंे विद्यालयांे एवं आंगनवाड़ी केन्द्रांे का बेस लाइन सर्वे करवाया जाना है। इस सर्वे कार्य के लिए साक्षरता प्रेरकांे की सेवाएं ली जाएगी। इसके लिए निर्मल भारत अभियान के प्रषासनिक मद से तीन रूपए प्रति परिवार पारिश्रमिक दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि सर्वे कार्य के संबंध मंे ब्लाक कोर्डिनेटर्स की बैठक रखी गई है। विकास अधिकारियांे को उनके अधीनस्थ निर्मल भारत एवं साक्षरता योजनान्तर्गत कार्यरत ब्लाक कोर्डिनेटर्स को इस बैठक मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देष दिए गए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top