साक्षरता प्रेरकों को एक दिवसीय प्रिशक्षण कल
बाड़मेर, 14 मई। निर्मल भारत अभियान के तहत प्रोजेक्ट इंपलीमेशन प्लान तैयार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों एवं संस्थाओं विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का बेस लाइन सर्वे करवाया जाना है। यह सर्वे साक्षरता प्रेरक करेंगे। इसके लिए साक्षरता प्रेरकों का एक दिवसीय प्रिशक्षण 15 मई को पंचायत समिति मुख्यालयों पर रखा गया है।
जिला समन्वयक रामलाल हुडा ने बताया कि निर्मल भारत अभियान में सर्वे के लिए प्रशासनिक मद से तीन रूपए प्रति परिवार पारिश्रमिक दिया जाएगा। सर्वे कार्य 31 मई तक पूर्ण कर आन लाइन किया जाना है। इस प्रिशक्षण के दौरान साक्षरता प्रेरकों को सर्वे प्रपत्र भरने के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें