बाड़मेर रेल दुर्घटना में तीन की मौत, दो जने घायल
बाड़मेर
आज करीब 12.35 पीएम पर मुनाबाव से बाड़मेर आने वाली पेसेन्जर ट्रेन पुलिस थाना सदर बाड़मेर के हल्खा क्षेत्र गांव आटी फांटा के पास मानव रहित रेल्वे क्रोसिग फाटक पर जुना पतरासर की तरफ से मेजिक टाटा टेम्पो नम्बर आरजे 04 टीए 3740 आया जो फाटक पर आते ही अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे टेम्पो में सवार कुमारी हनु पुत्री जोधाराम रेबारी उम्र 10 साल निवासी गेहूॅ रोड़ बीदासर की मौके पर मृत्यु हो गई तथा जोधारारम पुत्र जोराराम रेबारी व उसके पुत्र खुमाणाराम उम्र 4 साल, केसराराम उम्र 6 साल व जेठाराम उम्र 7 साल तथा टेम्पो चालक खेतसिंह पुत्र देरावरसिंह राजपूत निवासी जूना घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर तुरन्त ही वृताधिकारी बाड़मेर व थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस जाब्ता के घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलो को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लेकर आये जहां पर जेठाराम की जैर ईलाज मृत्यु हो गई तथा खुमाणाराम व केसराराम को जोधपुर रेफर किया गया। जिसमें से खुमाणाराम की बीच रास्ते में पचपदरा के पास मृत्यु हो गई। घटना के सम्बन्ध में भूराराम पुत्र जोधाराम द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना सदर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। जोधाराम व उसका परिवार गांव आटी में एक शादी में सरीक होकर वापस अपने गांव गेहॅू रोड़ बीदासर आ रहे थे कि अचानक हादसा हो गया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें