जैसलमेर चौधरी ने राजीवगांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के तहत बांटे पीसी टेबलेट खरीद के लिए चैक 

कम्प्यूटर शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा : प्रभारी चौधरी 

जैसलमेर 
प्रदेश के राजस्व ,उपनिवेशन , जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्राी हेमाराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्राी ने शिक्षा को ब़ावा देने के लिए बजट घोषणा में होनहार विद्यार्थियों को लेपटॉप एवं पीसी टेबलेट देने की घोषणा की थी जिसकी क्रियान्विति आज पूरे प्रदेश में हो रही है। उन्होंने कहा कि इस अनूठी योजना से कम्प्यूटर शिक्षा को ओर अधिक ब़ावा मिलेगा वहीं विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत होगी। 
जिले के प्रभारी मंत्राी चौधरी मंगलवार जैसलमेर में अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में राजीवगांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के जिला स्तरीय पीसी टेबलेट चैक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने की तथा पोकरण विधायक शाले मोहम्मद , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर ,नगरपरिषद के सभापति अशोक तँवर , बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली ,पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी ,सांकड़ा प्रधान वहीदुल्ला मेहर ,जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी , कार्यवाहक जिला कलक्टर बलदेवसिंह उज्जवल, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला , मुल्तानाराम बारुपाल , किशनसिंह भाटी , समाजसेवी रावताराम पंवार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। 

कक्षा 8 वीं में प्रथम स्थान अर्जित करने वालों को मिलेगें लेपटॉप 
प्रभारी मंत्राी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्राी ने बजट घोषणा में आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले प्रत्येक प्रतिभावान विद्यार्थी को लेपटॉप देने का प्रावधान किया है जिसके तहत जुलाई माह तक इन विद्यार्थियों को 25 से 30 हजार रुपए तक का लेपटॉप दिया जाएगा। इसके साथ ही इन विद्यार्थियों को जिला स्तरीय समारोह में लेपटॉप के लिए प्रमाणपत्रा एवं मुख्यमंत्राी का संदेशपत्रा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घोषणा के अनुरुप प्रत्येक विद्यालय में 8 वीं कक्षा में द्वितीय से 11 वाँ स्थान पाने वाले होनहार विद्यार्थियों को पीसी टेबलेट खरीदने के लिए 66 हजार रुपए के चैक प्रदान किए जा रहे है। 

विद्यार्थी कम्प्यूटर शिक्षा में बने पारंगत 

प्रभारी मंत्राी ने कहा कि तकनीकी एवं संचार के युग में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान होना नितांत आवश्यक है। राज्य सरकार ने पहली बार कम्प्यूटर शिक्षा को ब़ावा देने के लिए इस अनूठी योजना की पहल की है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया हैं कि वे अभी से ही कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान अर्जित कर उसमें पारंगत बनें ताकि वे तकनीकी शिक्षा को आसानी से हासिल कर ऊंचाईयों तक पहुंच सकें। 

अनूठी योजना से ब़ेगा विद्यार्थियों का हौसला 

उन्होंने कहा कि इस योजना की क्रियान्विति से पॄने वाले जो विद्यार्थी अच्छे अंक ला रहे है, उनका हौसला अफजाई होगा वहीं विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्द्धा की भावना पैदा होने से वे ओर अधिक अच्छे अंक प्राप्त करेगें। उन्होंने इन प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों से आग्रह किया हैं कि राज्य सरकार द्वारा उनके बच्चों को पीसी टेबलेट खरीदने के लिये 6 हजार रुपए के चैक प्रदान किए गये हैं उससे अच्छी गुणवत्ता का पीसी टेबलेट खरीद कर अपने बच्चों को दिलाएं। 

जनकल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा हैं लोगों को लाभ 

प्रभारी मंत्राी हेमाराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने सा़े चार वर्षीय कार्यकाल में समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति व गरीब व्यक्तियों के उत्थान के लिए ़ेरों महत्वांकाक्षी योजनाएं संचालित की हैं जिसका उनको भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया हैं कि वे इन जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्राम्य स्तर तक सघन प्रचारप्रसार कर जरुरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाएँ। 

सामान्य आवंटन के लिए हो रहे हैं प्रयास 

प्रभारी मंत्राी चौधरी ने कहा कि सामान्य भूमि आवंटन के लिए राज्य सरकार स्तर पर कार्यवाही जारी हैं। उन्होंने कहा कि नहरी क्षेत्रा में विशेष आवंटन पर लगी रोक भी शीघ्र ही हटा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी ने पेंशन योजना में पात्राता में छूट देकर जरुरतमंद लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत पहुंचाई है वहीं पेंशन महाभियान चला कर लोगों को पेंशन दे रही हैं। 

102 विद्यार्थियों के दिये 66 हजार रुपये के चैक 
जिले के प्रभारी मंत्राी चौधरी एवं अन्य अतिथियों ने जिला स्तरीय समारोह में नगर के 102 होनहार विद्यार्थियों को 66 हजार रुपए के चैक पी.सी.टेबलेट खरीदने के लिए प्रदान किए। अतिथियों ने कक्षा 8 वीं में प्रथम स्थान अर्जित करने वालों को प्रमाणपत्रा प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया। 

पिछड़े जिले में शिक्षा को मिलेगा ब़ावा 
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने कहा कि इन अनूठी योजना से शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े जिले के विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत होगी एवं उनमें उच्च शिक्षा अर्जित करने के प्रति ललक जगेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा को ब़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने अनेकों योजनाएँ संचालित की है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती करने में भी सरकार ने कोई कमी नहीं रखी हैं। 

जिले की 700 ांणियाँ जुड़ेगी बिजली से 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के लिये इस बजट घोषणा से जिले के 700 ाँणियां विद्युतीकृत होगें। इसके लिए 650 ाँणियों के आवेदनपत्रा जमा हो गये है एवं उनके डिमांड नोटिस भी जारी कर दिऐ गये हैं। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा की क्रियान्विति प्रभावी रुप से हो रही हैं। 

प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर माध्यमिक शिक्षा की देन 
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे कम्प्यूटर शिक्षा में पारंगत होकर जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर माध्यमिक विद्यालय खोल कर शिक्षा का जो विस्तार किया हैं उसका ग्रामीण विद्यार्थियों को बहुत बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया हैं कि वे हर क्षेत्रा में शिक्षा अर्जित करें ताकि इस जिले में चिकित्सकों , शिक्षकों , एएनएम एवं अन्य पदों पर किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। 

कम्प्यूटर शिक्षक लगाने की करें व्यवस्था 
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि पीसी टेबलेट मिलने से अन्य विद्यार्थियों को भी इससे सीख मिलेगी एवं वे भी अच्छे अंक लाकर अगली बार कम्प्यूटर प्राप्त करेगें। उन्होंने प्रभारी मंत्राी ने जिले में शिक्षकों की भर्ती करने की आवश्यकता जताई। समारोह में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर , नगररिषद के सभापति अशोक तंवर ,पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी ने भी शिक्षा को ब़ावा देने के लिए मुख्यमंत्राी द्वारा प्रारंभ की गयी इस अनूठी योजना की प्रशंसा की एवं कहा कि इससे विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति ओर अधिक प्रतिस्पर्द्धा पैदा होगी। उन्होंने कहा कि पिछड़े जिले के बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान अर्जित करने के लिए इस योजना से बहुत बड़ा सम्बल मिलेगा। 

इन्होंने भी रखें विचार 
जिला शिक्षाधिकारी के.पी.सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक सुखीराम ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में जैसलमेर शहर के 11 विद्यालयों के 102 विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 8 वीं में दूसरी से ग्यारवीं रैंक प्राप्त की हैं उन्हें 66 हजार रुपए के पीसी टेबलेट खरीदने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ब्लोक शिक्षाधिकारी देवकृष्ण चारण ने बताया कि इस समारोह में नगर में कक्षा 8 वीं में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले 11 प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेपटॉप संबंधी प्रमाणपत्रा एवं मुख्यमंत्राी का संदेशपत्रा प्रदान किया गया। 

ये थे उपस्थित 

समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका , उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी ,ओमप्रकाश ,उपायुक्त उपनिवेशन देवाराम सुथार, पुलिस उप अधीक्षक शायरसिंह के साथ ही समाजसेवी जनकसिंह भाटी, गाजीखां कंधारी ,राण जी चौधरी , हुसैन फकीर , दिनेशपालसिंह भाटी ,जैनाराम सत्याग्राही ,पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमारखां , गोपीकिशन मेहरा ,नगरपरिषद के पार्षदगण ,विद्यालय विकास समिति के सदस्यगण , नगर के गणमान्य व्यक्ति , शिक्षा से जुड़े अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

अतिथियों का स्वागत 

मुख्य अतिथि हेमाराम चौधरी के साथ ही अन्य अतिथियों का विकास अधिकारी रामनिवास बाबल के साथ ही शिक्षा विभाग के के.पी.सिंह ,सुखीराम ,श्रीवल्लभ पुरोहित , राणाराम ,सुरेश पालीवाल ,तुलछाराम ,जानकी वल्लभ ,गोपालकृष्ण सक्सेना ,देवकृष्णा चारण , गौरीशंकर ,बंशीलाल सोनी ,सत्यनारायण वासु ने हार्दिक स्वागत किया। 

समारोह के प्रारंभ में प्रभारी मंत्राी चौधरी एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। बालिकाओं ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत पेश किया। अंत में जिला शिक्षाधिकारी सुखीराम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मनोहर महेचा एवं मरुश्री 2013 विजयकुमार बल्लाणी ने किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top