विंदू का धोनी की बीवी से क्या कनेक्शन?
मुंबई।
सट्टेबाजों से रिश्ते के आरोप में गिरफ्तार विंदू दारा सिंह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए एक आईपीएल मैच के दौरान वीवीआईपी बॉक्स में टीम इण्डिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के बगल में बैठे हुए थे।
विंदू ने कहा था कि वह गुरूनाथ को अच्छी तरह से जानते हैं। बकौल विंदू जैसे ही मैं बॉक्स में पहुंचा,साक्षी ने मुझे बगल में बैठने के लिए बुला लिया। पिछले साल आईपीएल फिनाले के दौरान धोनी से भी मेरी मुलाकात हुई थी। साक्षी मेरी भाभी की तरह है। धोनी बहुत ही विनम्र इंसान हैं। साक्षी भी स्वीट पर्सन है। उसे याद था कि पिछले आईपीएल के दौरान हम मिले थे। हम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चीयर कर रहे थे।
हालांकि वह चेन्नई का दिन नहीं था। किरेन पोलॉर्ड की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को हरा दिया था। मैच के बाद विंदू धोनी और चेन्नई की टीम के अन्य खिलाडियों से मिले थे। इसके बाद वह तिरूपति चला गया था। विंदू ने कहा कि इसी वजह से मैं चेन्नई में था और मैं तिरूपति मंदिर के लिए जाने वाला था। बकौल विंदू उस मैच के बाद उन्हें हजारों फोन आए। मुझे पता नहीं था कि साक्षी के बगल में बैठने पर इतना ध्यान दिया जाएगा। मुझे नहीं पता कि कैमरा मुझ पर इतना फोकस क्यों कर रहे थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें