राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में भी छाया राजस्थान


नई दिल्ली, 04 मई, 2013। 
भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर नई दिल्लीके विज्ञान भवन में आयोजित भव्य 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राजस्थान पूरीतरह छाया रहा तथा राजस्थान पृष्ठभूमि के कई कलाकारों के साथ ही राजस्थान में बनीदेशी-विदेशी फिल्मों ने भी कई पुरस्कार जीते।

समारोह में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरितकिए। राजस्थान की ओर से जाने माने कलाकार जयपुर के श्री इरफान खान ने ’’पान सिंहतोमर’’ फिल्म में श्रेष्ठ अभिनय के लिए राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। ’’पान सिंहतोमर’’ को श्रेष्ठ फिल्म का स्वर्ण कमल पुरस्कार भी मिला।

इसी प्रकार 400 से भी अधिक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्में बनाने वाले डूंगरपुर के फिल्मप्रोड्यूसर श्री शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर को सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक और नेशनलफिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया के संस्थापक श्री पी.के. नायर पर अपनी पहली फीचर फिल्म(वृत्त चित्रा) ’’ सेल्युलॉयड मैन’’ बनाने पर पुरस्कृत किया गया।

इसी प्रकार ’’ देख इंडियन सर्कस’’ में बाल कलाकार का श्रेष्ठ अभिनय करने परराजस्थान के बाल कलाकार वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को श्रेष्ठ बाल कलाकार श्रेणी का पुरस्कारप्रदान किया गया।

श्री इरफान, श्री शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और श्री वीरेन्द्र सिंह राठौड़ प्रत्येक को50-50 हजार रू. और प्रशिस्त पत्रा भेंट किए गये। इनके पुरस्कार ग्रहण करते समयखचाखस भरे विज्ञान भवन का सभागार भारी करतल ध्वनि से गूंज उठा। समारोह मेंराजस्थानी रंग बिरंगे परिधानों और रंगीली पगड़ी एवं साफे पहन कर राजस्थान से आयेलोग आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे।

समारोह में केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्राी श्री कपिल सिब्बल औरसूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्राी श्री मनीष तिवारी के साथ ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारणसचिव एवं सिनेमा तथा कला जगत की जानी मानी मशहूर हस्तियां मौजूद थीं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top